13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : पंचायत प्लानिंग व फैसिलिटेशन फोरम का गठन

प्रखंड क्षेत्र के डेढ़सैया पंचायत भवन में मुखिया राजू कुमार की उपस्थिति में पंचायत के विकास योजना के चयन व क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैसिलिटेशन फोरम का गठन किया गया.

काको. प्रखंड क्षेत्र के डेढ़सैया पंचायत भवन में मुखिया राजू कुमार की उपस्थिति में पंचायत के विकास योजना के चयन व क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैसिलिटेशन फोरम का गठन किया गया. इस दौरान पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि विनोद कुमार सिंह एवं हरिराम राय के द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया गया कि जीपीपीएफटी का गठन पंचायत में योजनाओं के क्रियान्वयन एवं कार्य योजना के निर्माण के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. आगामी वित्तीय वर्ष के लिए योजनाओं के चयन एवं क्रियान्वयन में फोरम के सदस्यों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होगी. जानकारी देते हुए बताया गया कि स्थानीय सतत विकास लक्ष्य की प्राप्ति के लिए चयनित थीम में कई ऐसी गतिविधि को समावेश किया गया जिसको लागू करने में किसी प्रकार की राशि की जरूरत नहीं है, केवल लोगों की सहभागिता से ही सफल बनाया जा सकता है. इस दौरान मुखिया ने पंचायत को फाइलेरियामुक्त पंचायत बनाने की सहमति प्रकट करते हुए बताया कि हमलोग मिलकर वार्ड स्तर पर भी बैठक का आयोजन कर लोगों को फाइलेरिया बीमारी से बचाव के लिए खिलाई जाने वाली दवा के बारे में मिलकर प्रचार प्रसार करने का कार्य करेंगे. बैठक में सरपंच, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम, आशा, विकास मित्र के साथ काफी संख्या ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel