जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान महिला बोगी में यात्रा करते 10 पुरूष यात्री को पकड़ा गया है. साथ ही दिव्यांग बोगी से एक सामान्य व्यक्ति को पकड़ा गया है. पकड़े गये सभी यात्रियों पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे कोर्ट गया भेज दिया गया है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि जांच अभियान के क्रम में महिला बोगी में यात्रा करते 10 पुरूष यात्री एवं दिव्यांग बोगी से एक व्यक्ति को पकड़ा गया है जिसे रेलवे कोर्ट गया भेजा गया है.
हंगामा मचाते नशेड़ी गिरफ्तार
काको. एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर शराबियों तथा नशेड़ियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में भेलावर ओपी की पुलिस ने एक व्यक्ति को नशे में हंगामा मचाते पकड़ा है. पकड़ा गया व्यक्ति नेरथुआ गांव निवासी प्रेमचंद मांझी बताया जाता है. मामले में ओपी प्रभारी दुर्गानंद मिश्र ने बताया कि गश्ती के क्रम में उक्त व्यक्ति को नशे में हंगामा मचाते पकड़ा गया जहां जांच में शराब पीने की पुष्टि के बाद उस पर उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है