जहानाबाद नगर. जिले में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत चल रहे स्वच्छता कार्यों की प्रगति के दूसरे दिन भी समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में समीक्षा की गयी. बैठक की अध्यक्षता डीआरडीए के निदेशक डॉ. रोहित कुमार मिश्रा ने की. डीडीसी के निर्देश पर घोसी, हुलासगंज, मोदनगंज व काको प्रखंड के प्रखंड समन्वयकों, स्वच्छता पर्यवेक्षकों व फील्ड कर्मियों के साथ की गयी. बैठक में रिक्शा मरम्मति व संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि विभिन्न प्रखंडों में कई पैडल रिक्शा खराब स्थिति में हैं. सभी संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया गया कि मरम्मति योग्य रिक्शों की जल्द मरम्मति कर परिचालन सुनिश्चित करें. जहां आवश्यक हो, वैकल्पिक वार्डों से मैपिंग कर तत्काल संचालन प्रारंभ किया जाएं. शौचालय निर्माण से संबंधित आवेदनों को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र स्वीकृति एवं निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिया गया. जिन पंचायतों में अभी तक अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई नहीं बन पाया है, उन्हें शीघ्र पूर्ण कराने को कहा गया. पांच पंचायतों में कार्य में तेजी लाने की विशेष आवश्यकता चिह्नित की गयी. सभी वार्डों से प्रातः 10 बजे तक कचरा उठाव सुनिश्चित करने तथा संबंधित पोर्टल पर नियमित रूप से अद्यतन करने के निर्देश दिया गया. शौचालय निर्माण एवं उपयोग को लेकर जन-जागरूकता अभियान भी चलाने को कहा गया है. सामुदायिक सहभागिता से नियमित शुल्क संग्रहण की प्रक्रिया को सशक्त करने एवं जिला के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए रणनीतिक दिशा-निर्देश जारी किए गए. सभी कर्मियों को समयबद्ध कार्य निष्पादन के निर्देश देते हुए यह स्पष्ट किया गया कि कार्य में शिथिलता पाये जाने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. सभी कर्मियों को प्लास्टिक अवशिष्ट के सही पृथक्करण और अधिकतम संग्रह सुनिश्चित करने को कहा गया. प्रखंड समन्वयकों को निर्देशित किया गया कि वे पंचायत पर्यवेक्षकों के कार्यों की नियमित समीक्षा करें और पंचायत प्रतिनिधियों एवं जिला स्तर को अवगत कराएं. निदेशक डॉ. रोहित कुमार मिश्रा ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में सुधार के लिए स्थानीय स्तर पर नियमित निगरानी, समुदाय की सक्रिय सहभागिता एवं योजनाबद्ध कार्यान्वयन अत्यंत आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है