जहानाबाद
. जिले में रामनवमी की तैयारी पूरे जोर-जोर के साथ की जा रही है. रामनवमी को लेकर पूरा शहर रामनवमी के महावीरी और भगवा झंडे से पटा है. श्रद्धालु रविवार को होने वाले रामनवमी की पूजा की तैयारी में जुटे हैं. चैत माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम धरती पर अवतरित हुए थे. इसी को लेकर सभी मंदिरों में भगवान राम का जन्म उत्सव मनाया जाता है और मंदिरों के अलावा घरों में भी लोग पूजा-पाठ और महावीरी झंडे का ध्वजारोहण करते हैं. राम जन्मोत्सव की पूजा और महावीर झंडा का ध्वजारोहण की तैयारी में जिले के श्रद्धालु जुटे हैं. जहानाबाद शहर सहित विभिन्न प्रखंडों के बाजारों में ऐसे महावीर ध्वज के लिए श्रद्धालु खरीददारों की भीड़ लगी है. लोग पूजन सामग्री फल फूल मिठाइयां और महावीर ध्वज की खरीदारी कर रहे हैं जिसके कारण जहानाबाद का पूरा शहर महावीरी और भगवा झंडे से पटा हुआ है. रामनवमी के अवसर पर रविवार को शहर में विभिन्न रामनवमी समितियां के द्वारा शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसके कारण रामनवमी समिति भी अपने-अपने मुहल्ले और आसपास के सड़कों और गलियों में भगवा ध्वज लगाकर रामनवमी के शोभा यात्रा की तैयारी कर रहे हैं. दुकानदार भी बड़े-बड़े भगवाधारी लगाकर उसकी बिक्री में जुटे हैं. इससे पहले विभिन्न समितियां के द्वारा रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा का बहिष्कार किया गया था. प्रशासन ने शोभायात्रा में डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी थी जिसके विरोध में समितियों ने इसका बहिष्कार किया था. बाद में एसडीओ के साथ विभिन्न रामनवमी पूजा समितियों के पदाधिकारी के साथ बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की और शोभायात्रा में डीजे की जगह साउंड बॉक्स बजाने की अनुमति दे दी है. इसके बाद समितियां शोभायात्रा निकालने पर राजी हो गयी है. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को इस धरती पर अवतरित हुए थे. धरती पर बढ़ते पाप का नाश करने के लिए भगवान विष्णु राम के रूप में मनुष्य योनि में धरती पर अवतार लिया था. उन्होंने अत्याचारी रावण को मारकर मानव के कष्ट को दूर किया था आज भी लोग भगवान विष्णु के अवतार राम के आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं ताकि धरती पर बढ़ रहे पाप का शमन हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है