घोसी
. घोसी के भारथु-झुनकी मुख्य सड़क मार्ग पर सोमवार को हीरा ईंट भट्ठा के समीप ट्रक व स्कार्पियो के टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी व्यक्ति में गया जिला अन्तर्गत खिजरसराय थाना क्षेत्र के सतामस गांव निवासी व स्कार्पियो मालिक राकेश शर्मा व सतामस गांव के ही चालक मृत्युंजय कुमार उर्फ रंजन कुमार बताया जाता है. बताया जाता है कि राकेश शर्मा के भतीजी का शादी संपन्न होना है. उसी का कार्ड स्कार्पियो पर सवार होकर बांट रहे थे, तभी भारथु गांव से निकल कर बंधुगंज की ओर स्कार्पियो पर सवार होकर जा रहे थे. उसी दौरान भारथु झुनकी मुख्य सड़क मार्ग पर हीरा ईंट भट्ठा के समीप विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक से धक्का लग गया जिसे स्कार्पियो क्षतिग्रस्त होते हुए स्कार्पियो मालिक व चालक दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जाता है कि ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल हो गया. आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी घोसी थाने को दिया गया. सूचना पाकर घोसी थाने के 112 नम्बर वाहन के पुलिस ने त्वरित घटना स्थल पर पहुंच कर इसकी छानबीन कर रही है. दोनों जख्मी स्कार्पियो मालिक एवं चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद ले जाया गया फिर उसे बेहतर इलाज कराने के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है