अरवल. शहर को जाम से निजात दिलाने को लेकर शीघ्र ही बैदराबाद नया पुल एनएच 139 से लेकर 10 नंबर सुलिस गेट तक बाइपास सड़क का निर्माण होगा, जिस पर 90 करोड़ की राशि खर्च की जायेगी. इस खबर से शहरवासियों में हर्ष व्याप्त है. विदित हो कि शहर में जाम की समस्या को लेकर स्थानीय विधायक महानंद सिंह के द्वारा विधानसभा में जोरदार तरीके से बाइपास निर्माण करने को लेकर मांग किया गया था. इसके बाद राज्य सरकार हरकत में आयी और 10 नंबर सुलिस गेट से लेकर बैदराबाद तक बाइपास सड़क का निर्माण की स्वीकृति मिली. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइपास सड़क का निर्माण सोन कैनाल नहर के चार्ट वाली जमीन में अरवल से पटना जाने वाले बाये दिशा में करायी जायेगी. इस संबंध में विभाग के अधिकारी ने अपने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि बाइपास निर्माण करने को लेकर डीपीआर तैयार कर दिया गया है. संभवत: आने वाले बरसात के बाद काम लगा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि काम शुरू होने से लगभग एक वर्ष के भीतर बाईपास सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि सड़क की चौड़ाई लगभग सात मीटर होगी. इसके निर्माण होने से शहर के व्यवसायियों में हर्ष व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

