15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : संदिग्ध स्थिति में मिला युवक का शव परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

परासी थाना क्षेत्र के बाथे गांव में बुधवार की सुबह 27 वर्षीय युवक रितेश कुमार की संदिग्ध परिस्थिति में मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. मृतक राजू पासवान का बेटा था और उसका शव गांव में संदिग्ध हालत में बरामद हुआ.

कलेर . परासी थाना क्षेत्र के बाथे गांव में बुधवार की सुबह 27 वर्षीय युवक रितेश कुमार की संदिग्ध परिस्थिति में मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. मृतक राजू पासवान का बेटा था और उसका शव गांव में संदिग्ध हालत में बरामद हुआ. शव मिलने की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस घटना ने गांव में तनाव का माहौल पैदा कर दिया. सूचना मिलते ही डीएसपी कृति कमल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. उन्होंने तत्काल जांच शुरू की और फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया है और इस आधार पर आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. परासी थानाध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि रितेश की मौत हत्या थी या आत्महत्या. पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. परिजनों का कहना है कि पड़ोसियों ने आपसी रंजिश चलते उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि रितेश की मौत से पहले कुछ विवाद हुआ था, लेकिन मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आयेगा. ग्रामीणों का सड़क जाम और प्रदर्शन इस बात का संकेत है कि वे इस मामले में त्वरित कार्रवाई और न्याय की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच में किसी भी पहलू को नजरअंदाज नहीं किया जायेगा और दोषियों को सजा दिलायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel