14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : काको बैरक में अचानक तबीयत बिगड़ने से एएसआइ की मौत

थाने में पदस्थापित एएसआइ कुणाल महलदार (40 वर्ष) का बुधवार की सुबह एकाएक तबीयत बिगड़ने के बाद निधन हो गई, वे पिछले कुछ कई दिनों से बीमार चल रहे थे.

जहानाबाद/काको. थाने में पदस्थापित एएसआइ कुणाल महलदार (40 वर्ष) का बुधवार की सुबह एकाएक तबीयत बिगड़ने के बाद निधन हो गई, वे पिछले कुछ कई दिनों से बीमार चल रहे थे. मंगलवार की शाम भी तबीयत बिगड़ने के बाद दरोगा को काको सीएचसी में भर्ती कराया गया था, जहां डॉ रंधीर कुमार शर्मा ने इलाज किया था. बुधवार को चिकित्सकों ने जांच के लिए परामर्श दिया था. इसके पहले ही बुधवार की सुबह एकाएक थाना बैरक में ही तबीयत बिगड़ने के बाद सहयोगियों ने अचेत अवस्था में उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. एएसआई लंबे समय से टीबी जैसे गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद खून की उल्टी होने लगी और अचानक बेहोश होकर गिर पड़े गए. सहकर्मियों द्वारा उन्हें तत्काल सीएचसी में ले जाया गया जहां-पड़ताल के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि एएसआई जिले के काको थाने में वर्ष 2024 में 23 फरवरी को योगदान दिए थे. जिले में करीब एक साल से ऊपर से कार्य कर रहे थे. दरोगा का पैतृक घर भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के मथुरापुर बताया जाता है. वह फिलहाल थाना में डायल 112 में एएसआई के पद पर कार्यरत थे. उनके पिता का नाम मत्तल महलदार है. उनका परिवार वर्तमान में बिहार शरीफ में रहते हैं. घटना की सूचना मिलते ही दरोगा की पत्नी और उनके परिवार काको थाने पहुंचे. शव से लिपटकर रोने लगे. परिजनों के चीत्कार से अस्पताल परिसर में आसपास का माहौल गमगीन हो गया. वहीं एसडीपीओ-2 ने परिजन से पूछताछ कर दरोगा की मौत के पीछे की जानकारी ली. एसडीपीओ ने बताया है कि कुणाल महलदार की तबीयत मंगलवार की शाम से ही खराब थी और बुधवार की सुबह लगभग नौ बजे उनका निधन हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel