वंशी. सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय पर किसानों की समस्याओं को लेकर सीओ के समक्ष अखिल भारतीय किसान महासभा की तरफ से धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता प्रखंड कमिटी सदस्य चंद्रशेखर पंडित ने किया. धरना में उपस्थित भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य राजेश्वरी यादव, सुऐब आलम लीला वर्मा ने संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि किसानों की आय दुगुनी करने के बजाय सरकार आज किसानों के ऊपर अत्याचार करने में लगी है. नहर जर्जर, नलकूप, ट्यूबवेल सब बंद पड़ा है. सुशासन की सरकार किसानों को अपनी सरकारी तंत्र से समाप्त करना चाह रही है, क्योंकि पूंजीपतियों की नजर भारत की जमीन पर पड़ चुका है लेकिन किसान आंदोलन और अपनी आत्मरक्षा के लिए सरकार से लड़ाइयां लड़ रहे हैं. केंद्र एवं राज्य सरकार गरीब विरोधी काम करने में लगे हैं. किसानों को अपने संसाधनों से बर्बाद करने में जुटी है भाजपा-जदयू की सरकार. धरना में बादशाह प्रसाद, रामदेव दास थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है