जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के नेर हॉल्ट के समीप ट्रेन से गिरकर एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान नहीं हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मखदुमपुर थाने की पुलिस शव को रेलवे ट्रैक से पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित पहचान के लिए रखा गया है. इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि मृतका की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. मृतका की उम्र 30-35 वर्ष बताया जाता है. जानकारी के अनुसार वह ट्रेन से कहीं जा रही थी. इसी दौरान नेर हॉल्ट के समीप वह ट्रेन से नीचे गिर पड़ी जिससे उसकी मौत हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

