हुलासगंज. हुलासगंज मंडल अंतर्गत नरमा में भाजपा की मंडल कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रणधीर कुमार ने की, जबकि कार्यक्रम का शुभारंभ नव नियुक्त जिलाध्यक्ष धीरज कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया. उद्घाटन भाषण में जिलाध्यक्ष धीरज कुमार ने मंडल कार्यसमिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी 74 बूथों को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रत्येक शक्ति केंद्र प्रभारी को यह दायित्व सौंपा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्येक घर में जाकर केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दें. साथ ही यह सुनिश्चित करें कि जो लोग इन योजनाओं से अभी तक लाभान्वित नहीं हो सके हैं, उन्हें भी इसका लाभ दिलाया जाए. मंच संचालन का दायित्व मंडल महामंत्री रौशन कुमार ने सफलतापूर्वक निभाया. इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा की महिला अध्यक्ष फरीदा खातून, महिला मोर्चा की अध्यक्ष नूतन देवी, अर्चना कुमारी, गीता नंदनी, श्रीकांत शर्मा, रविकांत शर्मा, रत्नेश शर्मा, परमात्मा शर्मा, राकेश कुमार, रामध्यान शर्मा, सौरव कुमार, अजीत शर्मा, अनिल कुमार विश्वास, राहुल कुमार सहित कई गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है