घोसी. पुलिस ने सोमवार को छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान घोसी थाने की पुलिस ने सरमा गांव स्थित महादलित टोला से 15 लीटर देसी शराब बरामद करते हुए एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि सरमा गांव स्थित महादलित टोला में देसी शराब बनाया एवं शराब बेचा जाता है. सूचना पाकर घोसी थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सरमा गांव स्थित महादलित टोला में पहुंच कर 15 लीटर देसी शराब बरामद करते हुए शराब धंधेबाज पंडा मांझी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए शराब धंधेबाज को जेल भेज दिया गया है.पुलिस ने बताया कि शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
छापेमारी में वारंटी गिरफ्तार, भेजा जेल
घोसी. छापेमारी के दौरान घोसी थाने की पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार वारंटी चक धरमपुर गांव के गिरजा यादव बताया जाता है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पर न्यायालय से वारंट निर्गत था जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

