जहानाबाद नगर. समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स सभागार में अध्यक्ष सह सदस्य, राजस्व पर्षद केके पाठक की अध्यक्षता में जिले में दायर लंबित नीलाम वादों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीएम अलंकृता पांडेय द्वारा अध्यक्ष सह सदस्य राजस्व पर्षद केके पाठक का तथा गया प्रमंडल के आयुक्त प्रेम सिंह मीणा का पौधा भेंट कर स्वागत किया गया. बैठक कई मामलों में अति महत्वपूर्ण रही जिसमें बिहार एवं उड़ीसा लोकमांग वसूली 1914 के तहत जिले में 7512 लंबित नीलाम पत्र वाद की अद्यतन स्थिति से लेकर नीलाम पत्र पदाधिकारी के समक्ष आ रही समस्याओं समेत कई बिंदुओं पर समीक्षा के साथ-साथ विमर्श भी किया गया. बताते चलें कि विगत वर्ष के सितंबर माह में नीलामवाद के तहत जिला में कुल 7135 वाद दायर थे जिनकी संख्या फरवरी 2025 में 7512 है, जिनका निस्तारण किया जाना है. लंबित वादों में लगभग 131 करोड़ राशि की वसूली की जानी है. विगत सितंबर माह से इस वर्ष जनवरी माह तक कुल 470 नीलाम पत्र वादों का निष्पादन किया गया है, जिसकी प्रारंभिक राशि 10 करोड़ 94 लाख है. प्रमंडलीय स्तर पर आयुक्त, गया प्रमंडल एवं जिलास्तर पर डीएम अलंकृता पांडेय द्वारा लगातार नीलाम पत्र वाद के तहत दायर वादों की समीक्षा की जा रही है जिसके परिणाम स्वरूप मामलों के निष्पादन एवं राशि की वसूली में गुणात्मक वृद्धि हुई है. अब तक 299 बॉडी वारंट जिला में जारी किये गये हैं जिसमें 62 पर कार्रवाई की गयी है तथा शेष 237 पर जल्द ही कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. अध्यक्ष द्वारा तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. जिले के सभी 56 नीलाम पत्र पदाधिकारियों को आवश्यक रूप से धारा 7 के तहत देनदारों के विरुद्ध नोटिस निर्गत करने का निर्देश भी दिया गया. बैठक में सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों से उनके न्यायालय में दायर वैसे मामले जो कि अत्यधिक पुराने एवं सर्वाधिक राशि वाले हैं उनकी भी अलग से समीक्षा की गयी. साथ ही बैठक में उपस्थित पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिया गया कि अत्यधिक राशि वाले मामलों में जारी नोटिस के तामिला व बॉडी वारंट में कार्रवाई में तेजी लाएं. अध्यक्ष द्वारा सभी नीलाम पत्र वादों के निस्तारण में आने वाली समस्याओं एवं क्रियान्वयन में सुचारुता को लेकर उठाये जाने वाले कदमों पर विमर्श किया गया. बैठक की समाप्ति पर डीएम द्वारा अध्यक्ष एवं आयुक्त को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया. बैठक में एडीएम ब्रजेश कुमार, डीडीसी धनंजय कुमार, एडीएम विभागीय जांच विनय कुमार सिंह, एडीएम सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राकेश कुमार एवं अन्य नीलाम पत्र पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

