22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली को देखते हुए ट्रेनों व बसों में यात्रियों की बढ़ी भीड़

होली का पर्व हर कोई अपनों के साथ मनाना चाहता है. रंगोत्सव में हर कोई अपने परिजन तथा संबंधियों के साथ रहकर इस पर्व को खास बनाना चाहता है.

जहानाबाद नगर.

होली का पर्व हर कोई अपनों के साथ मनाना चाहता है. रंगोत्सव में हर कोई अपने परिजन तथा संबंधियों के साथ रहकर इस पर्व को खास बनाना चाहता है. ऐसे में पर्व पर बड़ी संख्या में लोग दूर-दराज से अपने घर पहुंचते हैं. होली को देखते हुए ट्रेनों व बसों में यात्रियों की भारी भीड़ देखी गयी. महानगरों से बड़ी संख्या में लोग अपने घर होली मनाने पहुंच रहे हैं. होलिका दहन का दिन होने के कारण महानगरों से आने वाले अधिकांश लोग अपने घर पहुंचने को बेताब दिखे. कार्यालयों में भी छुट्टी हो जाने के कारण लोग अपने परिजनों के पास पहुंचने के लिए निकल पड़े. ऐसे में ट्रेनों तथा बसों में यात्रियों की भारी भीड़ देखी गयी. पीजी रेलखंड के जहानाबाद स्टेशन पर दिन भर लोगों की भीड़ अपने गंतव्य तक जाने के लिए लगा रहा. जब भी कोई ट्रेन आ रही थी तो लोगों का हुजूम उस ट्रेन पर चढ़ने के लिए बेताब दिख रहा था. कुछ ऐसा ही नजारा बस स्टैंड में भी देखने को मिल रहा था. बस स्टैंड से विभिन्न इलाकों के लिए बड़ी संख्या में यात्री बसों का परिचालन होता है. सभी यात्री बसों पर पैसेंजर की भारी भीड़ देखी गयी. कई पैसेंजर जो अपने फैमिली तथा अधिक साजो-सामान के साथ थे, वे यात्री बसों पर नहीं चढ़ पाये. ऐसे में वे निजी वाहन या फिर ऑटो का सहारा लेकर अपने गंतव्य तक रवाना होते देखे गये.

लोगों ने ऑटो व निजी वाहन का लिया सहारा : रंगों का त्योहार होली के मौके पर अपने घर जाने के लिए शहरी क्षेत्र में रहने वाले बड़ी संख्या में लोग गांवों के लिए रवाना हुए. ऐसे में अधिकतर लोगों द्वारा ऑटो तथा निजी वाहनों का सहारा लिया गया, ताकि वे सुरक्षित अपनी मंजिल तक पहुंच सकें. ट्रेनों तथा यात्री वाहनों में भारी भीड़ को देखते हुए लोगों ने ऑटो रिजर्व करना तथा निजी वाहनों का सहारा लेना ही मुनासिब समझा. कई लोगों ने तो पहले से ही गाड़ियां बुक कर रखी थीं, ताकि वे छुट्टी मिलते ही अपने गांव के लिए रवाना हो जायें. गुरुवार को बड़ी संख्या में लोग अपने गांवों के लिए रवाना हुए जहां वे अपनों के साथ रंगोत्सव मनायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें