जहानाबाद नगर.
पटना-गया रेलखंड पर बड़ी संख्या में अवैध रेलवे क्रॉसिंग बनी हुई हैं. इन अवैध क्रॉसिंगों के कारण जहां ट्रेनों की रफ्तार पर लगातार ब्रेक लग रहा है, वहीं दूसरी ओर गंभीर दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है. पीजी रेलखंड पर स्थित अवैध रेलवे क्रॉसिंगों पर अक्सर हादसे हो रहे हैं, जिनमें जान-माल का नुकसान भी सामने आया है. हादसों के बाद रेलवे द्वारा अवैध रेलवे क्रॉसिंग को बंद करने के लिए ठोस और प्रभावी कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है. यही वजह है कि आये दिन नये-नये स्थानों पर अवैध रेलवे क्रॉसिंग बनते जा रहे हैं, जो भविष्य में बड़े हादसों का कारण बन सकते हैं. पूर्व में कई बार अवैध रेलवे क्रॉसिंग को बंद कराने का प्रयास किया गया, लेकिन रेलवे के ये प्रयास अधिकांश स्थानों पर सफल नहीं हो सके. रेलवे द्वारा जिन अवैध क्रॉसिंगों को बंद कराया गया, वहां भी अब तक आवागमन पूरी तरह बंद नहीं हो पाया है, जिससे दुर्घटना की आशंका लगातार बनी हुई है. स्टेशन के आउटर सिग्नल के समीप अवैध रूप से बने रेलवे क्रॉसिंग को कई माह पूर्व पिलर गाड़कर बंद कराने का प्रयास किया गया था. शुरुआत में कुछ दिनों तक आवागमन रुका रहा, लेकिन कुछ ही दिनों बाद लोग फिर से पहले की तरह आवाजाही करने लगे. कुछ ऐसी ही स्थिति कड़ौना में बने अवैध रेलवे क्रॉसिंग की भी है। यहां अब तक कई हादसे हो चुके हैं. हर हादसे के बाद रेलवे द्वारा क्रॉसिंग को बंद कराने का प्रयास किया गया, लेकिन अब तक इसे पूरी तरह बंद कराने में सफलता नहीं मिल सकी है. फिलहाल इन अवैध रेलवे क्रॉसिंगों से आवागमन जारी है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है.
अवैध रेलवे क्रॉसिंग पर कई बार हुए हैं हादसे : पीजी रेलखंड पर बने अवैध रेलवे क्रॉसिंग पर अक्सर हादसे होते रहते हैं. बीते 12 महीने में दस हादसे हो चुके हैं. करोना में बने अवैध रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैक्टर का ट्रॉली फंसने से एक बड़ा हादसा होते-होते टला था.
सलेमपुर गांव के समीप बने अवैध रेलवे क्रॉसिंग पर एक कार की ट्रेन से टक्कर हो गयी थी. इस हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. कुछ इसी तरह की घटना कड़ौना में बने अवैध रेलवे क्रॉसिंग पर भी हुआ था. वहां ट्रेन की गिट्टी लदे ट्रक से टक्कर हो गयी थी. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था. इस तरह की कई घटनाएं पीजी रेलखंड पर हो चुकी हैं. कई बार तो जान-माल का भी नुकसान हुआ है. इसके बाद भी लोग सबक नहीं सीख रहे हैं और अवैध रूप से बने रेलवे क्रॉसिंग से बदस्तूर आवागमन जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

