जहानाबाद नगर. बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के सौजन्य से चल रहे पांच दिवसीय स्काउट गाइड परीक्षण शिविर उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनवा में समाप्त हुआ, परीक्षण शिविर का संचालन कर रहे स्काउट मास्टर राघवेंद्र कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राओं को बीपी सिक्स व्यायाम, प्राथमिक उपचार, खोज के चिह्न, टोली विधि, गांठ के साथ स्काउट-गाइड से जुड़े विषयों का प्रशिक्षण के साथ परीक्षण किया गया. जबकि समापन सत्र के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित करते हुए बताया कि स्काउटिंग-गाइडिंग प्रशिक्षण में इसके विषय एवं उत्तरदायित्व का निर्वहन करने की शिक्षा दी जाती है. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिवकुमार कुशवाहा, धर्मेंद्र कुमार, संतोष कुमार, पप्पू कुमार, बाल विकास तिवारी, प्रीतम ने प्रशिक्षण की प्रशंसा करते हुए छात्र-छात्राओं के लिए जीवन उपयोगी बताएं,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

