7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : तीन केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा

जिले में तीन केंद्रों पर 20 दिसंबर से चल रही स्नातक सत्र-2025-29 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो गई.

जहानाबाद नगर

जिले में तीन केंद्रों पर 20 दिसंबर से चल रही स्नातक सत्र-2025-29 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो गई. परीक्षा केंद्र शहर के सत्येंद्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय, स्वामी सहजानंद महाविद्यालय एवं अनुग्रह नारायण स्मारक महाविद्यालय में बनाये गये थे. विश्वविद्यालय का सत्र नियत समय से चले, इसके लिए शीतकालीन अवकाश के दौरान भी 26 और 27 दिसंबर को दोनों ही पालियों में परीक्षा का संचालन किया गया. सभी केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए छात्रों की अच्छी तरह जांच के बाद ही कक्षा में प्रवेश दिया गया. एसएन सिन्हा कॉलेज के वित्तेक्षक सह प्रभारी केंद्राधीक्षक प्रो सुबोध कुमार झा एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ बबलू कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में 2041 परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया था. अनुपस्थित रहने वाले छात्रों की संख्या बहुत कम रही और सभी छात्रों ने उत्साहपूर्वक परीक्षा में भाग लिया. महाविद्यालय के सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि परीक्षा के पहले दिन से ही परीक्षार्थियों में खासा उत्साह देखा गया. परीक्षा केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न करना हमारी पहली प्राथमिकता रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel