26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मुखिया ने अधेड़ को मारी गोली, पीएमसीएच रेफर

ओकरी ओपी क्षेत्र के अरहिट दौलतपुर में महिला के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक अधेड़ को गोली मार दी.

जहानाबाद. ओकरी ओपी क्षेत्र के अरहिट दौलतपुर में महिला के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक अधेड़ को गोली मार दी. गोली से घायल व्यक्ति गांव के ही उपेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र सुनील कुमार बताये जाते हैं जिनका प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में कराकर विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. हालांकि गोली दाहिने पैर के निचले हिस्से में लगने के कारण जख्मी व्यक्ति खतरे से बाहर बताया जाता है. घटना की जानकारी देते हुए जख्मी व्यक्ति ने बताया कि उसने रिश्ते की लड़की की शादी गांव के ही एक युवक से करायी थी. कुछ दिनों पूर्व गांव के ही नकुल यादव जो पूर्व में पंचायत के मुखिया भी रह चुके हैं, उन्होंने एक दिन महिला के साथ गलत हरकत किया, जिसकी सूचना परिजन से मिली. जब महिला के गलत हरकत का विरोध किया, तो भीम यादव, नकुल यादव एवं उसका पुत्र सत्यम कुमार झगड़ा करने पर उतारू हो गये और इसी क्रम में पिस्टल निकालकर पैर में गोली मार दी. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी है. हालांकि गोलीबारी की घटना के पीछे क्या वजह है, पुलिस अभी स्पष्ट तौर पर कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया है कि प्राथमिक जांच-पड़ताल में एक महिला के साथ प्रेम-प्रसंग व छेड़छाड़ दोनों तरह की बातें सामने आयी हैं. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें