प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
जहानाबाद नगर. डीएम अलंकृता पांडेय द्वारा पर्यवेक्षण गृह एवं नन्हें कदम, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया गया. पर्यवेक्षण गृह के निरीक्षण के क्रम में डीएम द्वारा गृह के समुचित संचालन एवं सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. सीसीटीवी कैमरा का संचालन अनवरत रहे एवं सभी कोणों की रिकॉर्डिंग उपलब्ध रहे, इसके लिए सहायक निदेशक को निर्देशित किया गया. साथ ही नियमित रैंडम फुटेज की जांच के लिए भी उन्हें आदेश दिये गये. साथ ही सिविल सर्जन को निदेशित किया गया कि गृह में डॉक्टर्स एवं नर्स, की प्रतिनियुक्ति सभी दिनों के लिए की जाए, जिससे की बच्चों को चिकित्सा संबंधी सभी सुविधाएं गृह में ही उपलब्ध हो सके. जिला पदाधिकारी द्वारा गृह में रह रहे बालकों से बातचीत की गयी एवं उन्हें प्राप्त होने वाली सभी सुविधाओं जैसे भोजन, पेयजल, शैक्षणिक सुविधा, वस्त्र आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी एवं गृह अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि बालकों को प्रतिदिन सुबह में योगा का अभ्यास आवश्यक रूप से कराया जाये. डीएम द्वारा नन्हे कदम, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का भी निरीक्षण कर सुविधाओं की समीक्षा की गयी. उक्त निरीक्षण में सिविल सर्जन, नोडल पदाधिकारी, विशेष किशोर पुलिस इकाई संजीव कुमार, किशोर न्याय परिषद के सदस्य वीरेंद्र कुमार, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विनोद पांडेय एवं सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई माला कुमारी उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है