10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौच करने गये बुजुर्ग की नदी में डूबने से हुई मौत

Elderly man dies after drowning in river while defecating

मखदुमपुर. बुधवार की दोपहर मखदुमपुर थाना के सामोचक मुसहर टोली के समीप नदी में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक की पहचान मखदुमपुरडीह वार्ड 16 के समोचक मुसहर टोली निवासी 55 वर्षीय विलास मांझी के रूप में की गई है. घटना के सम्बंध में मृतक विलास मांझी की पत्नी शांति देवी ने बताया कि विलास मांझी बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे शौच करने के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुसहर टोली के समीप जमुना नदी के किनारे गए थे. कुछ घण्टे बीतने के बाद खबर मिली कि वो नदी के दलदल में गिरे हुए हैं. घटनास्थल आकर देखा तो वो मृत पाए गए. मृतक की पत्नी ने बताया कि घर में सब ठीक-ठाक था. बेटे की शादी में 12 दिन बचे थे लेकिन वो खुद ही दुनिया से चले गए. घटना से घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर मखदुमपुर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें