जहानाबाद नगर
. डीएम ने जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था, निर्माणाधीन विद्यालय व पंचायत सरकार तथा जीविका के अंतर्गत संचालित होने वाला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया.
जिलाधिकारी द्वारा काको प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, डैढसैया का निरीक्षण किया. निरीक्षण में चिकित्सकों व अन्य कर्मियों की उपस्थिति की जांच की गयी, निरीक्षण में चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये, जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. साथ ही हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, डैढसैया मे दवा की उपलब्धता, सफाई व्यवस्था इत्यादि का निरीक्षण किया, जिसके लिए संतोष व्यक्त किया. जिलाधिकारी द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, इरकी का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने चिकित्सक व कर्मियों की उपस्थित, दवाओं की उपलब्धता, सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण मे उपस्थित चिकित्सक एवं कर्मियों को नियमित रूप से ससमय आने का निर्देश दिया. साथ ही सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया. डीएम द्वारा मध्य विद्यालय, डैढसेया, काको का भी निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन, सोहरैया, रतनी फरीदपुर का निरीक्षण किया. निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में सभी मुलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में छात्रों के लिए इ-लाइब्रेरी के लिए सभी आवश्यक पुस्तक एवं वाईफ़ाई की सुविधा भी बहाल करने का निर्देश दिया. साथ ही फर्नीचर की समुचित व्यवस्था बीडीओ रतनी फरीदपुर एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी को दिया गया. पुराना प्रखंड परिसर अवस्थित जीविका सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में पाया गया कि प्रशिक्षण केन्द्र हेतु सभी फर्नीचर आ गया है तथा सिलाई मशीन भी आ गया है, सभी को व्यवस्थित कर विद्युत कनेक्शन किया जाना है. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी सामग्रियों को सुव्यवस्थित करने तथा सभी सिलाई मशीन को विद्युत कनेक्शन देकर संचालित कराने का निर्देश डीपीएम जीविका को दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

