कलेर
. डीएम अमृषा बैंस ने मधुश्रवां क्षेत्र में पर्यटन विकास की संभावनाओं का आकलन करने के लिए स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में उपलब्ध भौतिक, सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक संसाधनों का अवलोकन कर वहां पर्यटन के विकास के लिए आवश्यक संभावनाओं के अनुरूप कार्य करना रहा. निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्थल की भौगोलिक स्थिति, आवागमन की सुविधा, पर्यटकों के लिए आधारभूत संरचनाओं की संभावनाओं, स्वच्छता, सुरक्षा और अन्य आवश्यक सुविधाओं का विस्तृत अवलोकन किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्यटन विकास की दृष्टि से कार्ययोजना तैयार कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए. डीएम ने कहा कि पर्यटन के विकास से क्षेत्र की पहचान सुदृढ़ होगी, साथ ही स्थानीय रोजगार के अवसर सृजित होंगे, आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होगी और स्थानीय संस्कृति के संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने सभी संबंधित विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर कार्य करने पर भी बल दिया. निरीक्षण के क्रम में डीडीसी शैलेश कुमार, एडीएम रवि प्रसाद चौहान, डीपीआरओ विनोद कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

