रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के सैदीचक गांव में बीती रात विवाहिता की संदेहास्पद मौत का मामला प्रकाश में आया है. विवाहिता के पिता ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस आत्महत्या के बिंदु पर भी जांच करने में जुटी है. हत्या या आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी को फिलहाल पुलिस सुलझाने में जुटी है. मृतका रितीश कुमार पांडेय की पत्नी रौशनी देवी (24 वर्ष) बतायी जाती है. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका का पति रितीश दिल्ली स्थित एक निजी कंपनी में काम करता हैं.
जेवर की चोरी होने के बाद सदमे में थी महिला, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
पांच दिन पहले मृतका अपने पति के साथ मायके से ससुराल आयी थी, जहां सोमवार को मृतका के पति अपने ननिहाल चले गये थे. घर पर सास-ससुर थे. रात में खाना खाकर सोने के बाद सुबह जब देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला, तो ससुर आवाज़ लगाये, लेकिन कोई आवाज नहीं आने पर उन्होंने अपने पड़ोसी से बोला. पड़ोसी आये और जोर-जोर से कुंडी बजाने एवं हिलने-डुलने पर अपने आप दरवाजा खुल गया, तो देखा कि दुपट्टा का फसरी बनाकर पंखे से शव लटका हुआ है. उसके बाद सभी के सभी लोग आवाक रह गये और इसकी सूचना थाने को दी. बताया जाता है कि मृतका मायके से अपने जेवरात लेकर बैग में आ रही थी, जिसका जेवरात कहीं चोरी हो गया था, जिसकी वजह से सदमे में थी, वहीं दूसरे पक्ष मृतका के पिता नवादा जिले के वारसलीगंज थाना अंतर्गत शौर्य-दरियापुर के रहने वाले रामप्रवेश तिवारी ने बताया है कि बेटी को दामाद साथ में ससुराल लेकर आये थे, जहां शादीचक में उनकी बड़ी गौतनी सोने का चेन खोल लिया और बैग में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं पैसे ब्लेड मार कर निकाल लिया. तू-तू मैं-मैं होने पर पति भी बेटी पर ही दबाव दिये और रात में सभी लोगों ने षडयंत्र के तहत उसकी हत्या कर दी. फिलहाल विवाहिता की हत्या है या आत्महत्या के बीच उठते सवाल के बीच घर के सभी सदस्य फरार बताये जाते हैं. इधर, ग्रामीणों द्वारा मृतका के मायका नवादा जिले के वारसलीगंज थाना अंतर्गत सौरदरियापुर निवासी सह मृतका के पिता रामप्रवेश तिवारी को सूचना दिया गया. सूचना पाकर मृतका के पिता व मां मंजू देवी घटनास्थल पर पहुंच गयी है. इधर, एफएसएल की टीम की मनीषा रानी के द्वारा कई नमूने एकत्र किये गये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि एफएसएल टीम के द्वारा जांच की गयी है. वहीं पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है. दोनों के रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पता चलेगा कि हत्या है या आत्महत्या. फिलहाल मृतका के परिजन के द्वारा अब तक आवेदन थाना में नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

