काको
. भेलावर थाना क्षेत्र के गवलबिगहा गांव में एक युवक का शव घर के अंदर संदिग्ध स्थिति में मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान पिरअलीचक गांव निवासी नीतीश कुमार के रूप में की गयी है. ग्रामीणों के अनुसार, नीतीश कुमार की शादी गवलबिगहा में अपने फुआ के यहां रह रही एक महिला से हुई थी. उक्त महिला का कोई संतान नहीं था और वह बचपन से ही अपने फुआ के घर वारिस के रूप में रह रही थी. शादी के बाद नीतीश कुमार भी अपनी पत्नी के साथ उसी गांव में रहने लगा. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हुई थी. इसके बाद सोमवार की सुबह नीतीश कुमार का शव घर के अंदर फंदे से लटका हुआ पाया गया. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन मृतक के भाई और अन्य परिजनों ने आत्महत्या की बात से इंकार करते हुए संपत्ति विवाद में हत्या किये जाने का गंभीर आरोप लगाया है.
घटना की सूचना मिलते ही भेलावर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक इस संबंध में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

