10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : सीएस ने सीएचसी हुलासगंज का किया औचक निरीक्षण

सीएस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हुलासगंज का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की समग्र व्यवस्था का जायजा लिया

हुलासगंज

. सीएस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हुलासगंज का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की समग्र व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकांश व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया. विशेष रूप से साफ-सफाई की स्थिति एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति को लेकर उन्होंने संतोष व्यक्त किया. हालांकि निरीक्षण के क्रम में एक्स-रे टेक्नीशियन की अनुपस्थिति एक गंभीर विषय के रूप में सामने आई. एक्स-रे रूम बंद पाया गया और जब संबंधित टेक्नीशियन की खोज की गई तो पता चला कि वह निर्धारित समय से पहले ही एक्स-रे रूम बंद कर स्वास्थ्य केंद्र से जा चुका था. सिविल सर्जन ने बताया कि उक्त एक्स-रे टेक्नीशियन के विरुद्ध पूर्व में भी शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं. स्थानीय लोगों एवं मरीजों का आरोप है कि संबंधित एक्स-रे टेक्नीशियन का व्यवहार न केवल मरीजों के साथ बल्कि स्थानीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ भी संतोषजनक नहीं रहा है. इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन ने टेक्नीशियन से स्पष्टीकरण की मांग की है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि उसके कार्यशैली एवं व्यवहार में सुधार नहीं हुआ तो उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के दौरान अन्य सभी स्वास्थ्य कर्मी, नर्सिंग स्टाफ, सहायक कर्मचारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक मौके पर उपस्थित पाए गए, जिससे स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रणाली को लेकर सकारात्मक संदेश गया. सिविल सर्जन ने निर्देश दिया कि एक्स-रे सेवा अनिवार्य रूप से शाम 5 बजे तक चालू रहनी चाहिए, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel