जहानाबाद. जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. ओकरी पुलिस ने बीती रात साइस्ताबाद मनीबिगहा से टॉप-10 अपराधियों में फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी घोसी थाना क्षेत्र के अरहिट गांव का रहने वाला बबन यादव बताया जाता है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी अरविंद प्रताप सिंह जानकारी देते हुए बताया है कि गिरफ्तार अपराधी जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल है, जो वर्षों से फरार चल रहा था. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल अपराधी बबन साइस्ताबाद में छुपा हुआ है. पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. इसकी गिरफ्तारी गांव के ही राजेंद्र यादव पर गोलीबारी करने के आरोप में हुई है. गिरफ्तार अपराधी पुलिस पर हमला का भी आरोपी रहा है जो बीते पांच वर्षों से फरार चल रहा था. वांछित अपराधी की ओकरी थाना कांड संख्या 534/23 में गिरफ्तारी हुई है. बताया जाता है कि गिरफ्तार वांछित अपराधी पर घोसी थाना एवं ओकरी में हत्या, लूट, रंगदारी, डकैती, मारपीट जैसे कुल 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है