जहानाबाद नगर. खैरा में जीविका के तत्वावधान में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना एवं उन्हें सशक्त बनाना रहा. कार्यक्रम के दौरान डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, सखी निवास, शक्ति सदन, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, तथा साइबर फ्रॉड से सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी. डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के तहत महिलाओं को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने और उनके अधिकारों की जानकारी दी गयी. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस अभियान के महत्व को रेखांकित किया गया. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने वाली इस योजना के लाभों और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. सखी निवास एवं शक्ति सदन संकट की स्थिति में महिलाओं को अस्थायी निवास और सहायता प्रदान करने वाली इन संस्थाओं की भूमिका पर चर्चा की गयी. महिला हेल्पलाइन नंबर 181 किसी भी प्रकार की हिंसा या आपातकालीन स्थिति में सहायता हेतु इस हेल्पलाइन की उपयोगिता को समझाया गया. चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 बच्चों की सुरक्षा के लिए संचालित इस हेल्पलाइन के माध्यम से तत्काल मदद कैसे प्राप्त की जा सकती है, इसकी जानकारी दी गयी. साइबर फ्रॉड बढ़ते साइबर अपराधों से सुरक्षा और सतर्कता के उपायों पर चर्चा की गयी, विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों को ध्यान में रखते हुए. लैंगिक विशेषज्ञ शैलेश कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक प्रियंका सिंह, एवं वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक ज्योत्सना कुमारी द्वारा प्रतिभागी महिलाओं के सवालों का समाधान करते हुए योजनाओं से लाभ उठाने के व्यावहारिक पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया गया. संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि जिले में महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह पहल एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है