13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : अगले सप्ताह जहानाबाद आ सकते हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

ुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगले सप्ताह जहानाबाद आने की संभावना है. मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. पूर्व में मुख्यमंत्री के 19 दिसंबर को जहानाबाद आगमन की संभावना जतायी जा रही थी,

जहानाबाद नगर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगले सप्ताह जहानाबाद आने की संभावना है. मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. पूर्व में मुख्यमंत्री के 19 दिसंबर को जहानाबाद आगमन की संभावना जतायी जा रही थी, जिसे लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा था. हालांकि गुरुवार देर शाम तक मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कोई आधिकारिक निर्देश प्राप्त नहीं हुआ. ऐसे में अब यह कयास लगाये जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री अगले सप्ताह जहानाबाद का दौरा कर सकते हैं. संभावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री रतनी फरीदपुर प्रखंड के सोहरैया में पंचायत सरकार भवन एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद जिला मुख्यालय में निर्मित श्रम संसाधन भवन का उद्घाटन किए जाने की भी संभावना है. वहीं, जिला मुख्यालय स्थित पुराने प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालित जीविका सिलाई सेंटर का मुख्यमंत्री अवलोकन करेंगे और जीविका दीदियों से संवाद भी कर सकते हैं. मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को देखते हुए पुराने प्रखंड कार्यालय परिसर में सड़कों को व्यवस्थित किया जा रहा है. साथ ही साफ-सफाई, रंग-रोगन और बैरिकेडिंग का कार्य भी शुरू करा दिया गया है. जिले के अधिकारी स्थल निरीक्षण कर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. वहीं सोहरैया पंचायत में सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित हो जाने के कारण ग्रामीणों में मायूसी देखी गई. मालूम हो कि शुक्रवार को सोहरैया पंचायत में सीएम का प्रस्तावित कार्यक्रम था वह पंचायत सरकार भवन व बेलनेस सेंटर का अवलोकन करने के लिए आ रहे थे, लेकिन उनका कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली ग्रामीणों में मायूसी छा गयी. ग्रामीणों का कहना था कि सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम के साथ ही पंचायत में विकास की बहार आ गई थी. सड़क निर्माण से लेकर पीसीसी ढलाई तक का कार्य दिन-रात एक कर पूरा किया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel