जहानाबाद. जिले में वाहनों के ऑनलाइन ऑटोमेटिक चालान काटे जाने की तैयारी की जा रही है. यह तैयारी जिला परिवहन विभाग के द्वारा की जा रही है. इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी ने सर्वे कर शहर के दो स्थलों पर हाइ रेजोल्यूशन के कैमरे लगाने का प्रस्ताव विभाग के पास भेजा है. इनमें एक कैमरा जहानाबाद स्टेशन के निकट काको मोड़ पर लगाया जायेगा जबकि दूसरा कैमरा शहर के अर्बन मोड़ पर लगाया जायेगा. जहानाबाद शहरी क्षेत्र से गुजरने वाले अधिकतर वाहन इन दोनों प्वाइंटों से होकर गुजरते हैं. इन दोनों कमरों से शहर से होकर गुजरने वाली कोई भी वाहन बच नहीं पायेंगे. इन दोनों जगह से गुजरते समय वहां लगाये गये कमरे वाहन और उसके नंबर प्लेट की स्कैनिंग करेंगे. दोनों जगहों पर लगा हाइ रेजोल्यूशन कैमरा परिवहन विभाग के मास्टर कंप्यूटर से लिंक रहेगा. कैमरे के द्वारा लिया गया पिक्चर और नंबर प्लेट परिवहन विभाग के मास्टर कंप्यूटर को भेज दिया जायेगा. इसके बाद वहां स्कैनिंग कर यह पता लगाया जायेगा कि उक्त वाहन का कोई भी सर्टिफिकेट फेल है अथवा नहीं. जैसे अगर नंबर प्लेट के आधार पर कंप्यूटर द्वारा स्कैनिंग कर यह बताया गया कि उक्त वाहन का परमिट, फिटनेस, पॉल्यूशन, रोड टैक्स अथवा इंश्योरेंस फेल है तो ऑटोमेटेकली उक्त वाहन का चालान कट जायेगा और चालान काटने की सूचना संबंधित वाहन के मालिक के मोबाइल पर चली जायेगी. इसके अलावा अगर टू व्हीलर चालक हेलमेट नहीं लगाकर गाड़ी चला रहा है अथवा फोर व्हीलर चालक बगैर सीट बेल्ट के गाड़ी चला रहा है अथवा गाड़ी चलाते समय मोबाइल से बात कर रहा है, तो उसका भी कैमरे के द्वारा फोटो लेकर उसे कंप्यूटर के पास भेज दिया जायेगा जहां वहां के नंबर के साथ स्कैन कर कंप्यूटर के द्वारा उसका चालान काट दिया जायेगा. इसकी सूचना भी मोबाइल के माध्यम से गाड़ी मालिक तक पहुंच जायेगी. इसके बाद वाहन मालिक को परिवहन कार्यालय में जाकर उक्त चालान के सिलसिले में जुर्माने की राशि जमा करनी होगी. इन दोनों जगह पर लगाया जा रहे हैं. कमरे का प्रयोग सफल होने के बाद जिले के अन्य क्षेत्र में भी इस तरह के कैमरे लगाये जायेंगे. अनुमंडल कार्यालय में रहेगा कमान : शहर में उक्त दोनों स्थानों पर लगाए जाने वाले कमरे का कमान अनुमंडल कार्यालय में बनाया जायेगा. अनुमंडल कार्यालय से ही वाहनों पर निगरानी की जायेगी. इससे पहले जिला प्रशासन के द्वारा शहर में लगाया गया सीसीटीवी कैमरे का कमान भी अनुमंडल कार्यालय में बनाया गया था. नगर परिषद के द्वारा लगाए जा रहे कैमरे का भी कमान वहीं बनाए जाने की संभावना है. अनुमंडल कार्यालय के कमांड रूम से कंप्यूटर पर बैठे कर्मचारी वाहनों की निगरानी और ऑटोमेटिक चालान काटे जाने में अपना योगदान देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है