15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीडी रेशियो त्वरित गति से 40 प्रतिशत से ऊपर लाएं बैंक : डीएम

डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जिलास्तरीय परामर्श समिति एवं जिलास्तरीय समीक्षा समिति की बैठक की गई. बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा दिसंबर तिमाही 2023-24 में जिले के बैंकों की उपलब्धि का विस्तृत ब्यौरा सभा पटल पर रखा.

जहानाबाद नगर.

डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जिलास्तरीय परामर्श समिति एवं जिलास्तरीय समीक्षा समिति की बैठक की गई. बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा दिसंबर तिमाही 2023-24 में जिले के बैंकों की उपलब्धि का विस्तृत ब्यौरा सभा पटल पर रखा. बैठक में डीएम ने जिले के बैंकों के सीडी रेशियो की बैंकवार विस्तृत समीक्षा करते हुए जिला समन्वयकों, एसबीआइ, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, आइडीबीआइ पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिया कि अपने-अपने बैंकों का सीडी रेशियो में त्वरित गति से 40 प्रतिशत से ऊपर लाएं. डीएम द्वारा सभी बैंकों, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला डेयरी विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि हर पंचायत में सरकार द्वारा चलाए गए कृषि ऋण योजनाओं के बारे में कैंप लगाकर किसानों एवं ग्रामीणों को जागरुक करना सुनिश्चित करें जिससे कृषि संबंधित ऋण में अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें. महाप्रबंधक उद्योग को निर्देश दिया गया कि सभी पंचायतों में कैंप लगाकर लोगों को पीएमइजीपी एवं पीएमएफएमइ योजना के बारे में ग्रामीणों को विस्तृत रूप में जानकारी देना सुनिश्चित करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को इस योजना के अंतर्गत लाभ दिया जा सके. सभी बैंकों को निर्देश दिया गया कि कृषि, रिटेल एवं सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम के क्षेत्र में अधिक से अधिक ऋण स्वीकृत एवं वितरण करना सुनिश्चित करें जिससे जिले का सीडी रेशियो को राज्य के औसत सीडी रेशियो को बराबर लाया जा सके. डीडीएम नाबार्ड रजनीकांत सिंह के द्वारा पीएलपी 2024-25 का विस्तृत ब्यौरा सभा पटल पर रखा गया. नाबार्ड द्वारा जिले में प्राथमिक क्षेत्र के तहत 2763 करोड़ रुपये की संभावनायुक्त ऋण का आकलन किया गया. इसके तहत कृषि क्षेत्र, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग, अन्य प्राथमिक क्षेत्र में क्रमशः 1260 करोड़, 1285 करोड़ एवं 218 करोड़ संभाव्यातयुक्त ऋण का आकलन किया गया है. सभी बैंकों को निदेश दिया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत सभी बैंक शाखाओं को कम से कम तीन एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत सभी बैंक शाखाओं को कम से कम दो ऋण चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें, इसके लिए महाप्रबंधक उद्योग को निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द सभी बैंकों को आवेदन भेजना सुनिश्चित करें. उनके द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि जो बैंक सरकार द्वारा प्रायोजित योजना में बढ़ चढ़ कर हिस्सा नहीं लेंगे, उन पर उचित करवाई की जायेगी. बड़े बकायेदारों से ऋण वसूली के लिए हर संभव प्रशासनिक सहयोग देने का भी आश्वासन दिया और सभी बैंकों को निर्देश दिया कि वे जल्द-से-जल्द बड़े एनपीए बकायेदारों की सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध करायेंगे ताकि उन पर उचित कार्रवाई की जा सके. अग्रणी जिला प्रबंधक प्रशांत कुमार द्वारा सभी बैंकों को निर्देश दिया गया कि डीएम द्वारा जो भी निर्देश दिया गया है उसे पालन करना सुनिश्चित करें जिससे जिले के विकास में और अधिक गति लाया जा सके. अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा सभी जिला समन्वयक को यह निर्देश दिया गया कि अपने अपने बैंक शाखाओं से सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें. आरसेटी के निदेशक द्वारा अपनी प्रगति डीएम के समक्ष सभा पटल पर रखा गया. आरसेटी को निर्देश दिया गया कि आरसेटी से ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद कितने लोग उस कार्य को कर रहे हैं. उसका सफल कहानी का डॉकोमेंट्री बनवाना सुनिश्चित करें तथा चालू वित्तीय वर्ष में सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम नये भवन में आवासीय सुविधा के साथ कराना सुनिश्चित करें. आरबीआइ एलडीओ सूर्यांश कुमार सिंह के द्वारा सभी बैंकों के जिला समन्वयक को निर्देश दिया गया कि सौ दिन सौ भुगतान अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक अनक्लेम्ड वादों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें. बैठक में डीएम, डीडीसी, एडीएम के अलावे वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग, अग्रणी जिला अधिकारी, डीडीएम नाबार्ड, आरसेटी निदेशक, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, जिला कृषि पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी के साथ सभी बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें