17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेले से घर लौट रहे पशु व्यवसायी को मारी गोली, पीएमसीएच रेफर

घोसी थाना क्षेत्र के चुनुकपुर गांव में बेखौफ अपराधियों ने गांव के ही एक व्यक्ति को दिनदहाड़े गोली मार दी. गोली से घायल व्यक्ति चुनुकपुर गांव का रहने वाला रामधनी यादव का पुत्र रहेश यादव बताया जाता है जिसके पेट में गोली लगी है.

जहानाबाद/घोसी.

घोसी थाना क्षेत्र के चुनुकपुर गांव में बेखौफ अपराधियों ने गांव के ही एक व्यक्ति को दिनदहाड़े गोली मार दी. गोली से घायल व्यक्ति चुनुकपुर गांव का रहने वाला रामधनी यादव का पुत्र रहेश यादव बताया जाता है जिसके पेट में गोली लगी है. गोली लगने के बाद घायल को इलाज के लिए पीएचसी घोसी लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल भेज दिया. वहां भी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि रहेश पशु खरीद-बिक्री का काम करता है. गुरुवार को पशु मेला झुनकी से जानवर खरीद-बिक्री कर घर लौट रहा था. इसी क्रम में जैसे ही वह घर से कुछ दूरी पर पहुंचा था कि गांव के ही घात लगाये योगेंद्र यादव के परिवार के कई लोग उससे झगड़ा-झंझट करने लगे. इसी क्रम में वाद-विवाद बढ़ने के बाद योगेंद्र यादव के पुत्र सत्येंद्र यादव ने पिस्टल से गोली मार दी. हालांकि घटना का कारण क्या है, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. पुलिस भी इस संदर्भ में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. जख्मी रहेश के भभू श्यामा देवी ने बताया है कि घटनास्थल से एक खोखा भी मिला है जिसे पुलिस को सौंपा गया है लेकिन पुलिस खोखा मिलने की बात से इंकार कर रही है.

पूर्व के विवाद को लेकर गोलीबारी की हुई घटना :

परिजन ने बताया है कि कुछ महीने पूर्व बच्चे-बच्चे के बीच झगड़ा हुआ था, तब से ही विरोधी पक्ष के लोग बदला लेने पर उतारू थे और वह मौके का तलाश कर रहे थे. इसी क्रम में गुरुवार को जैसे ही रहेश उनके घर के पास पहुंचा कि विरोधी पक्ष के सभी परिवार मिलकर घेर लिया और मारपीट करना शुरू कर दिया जिसके बाद हो-हल्ला होने एवं विवाद बढ़ने के बाद गोलीबारी की घटना हुई.

वर्षों से चल रहा जमीन विवाद :

जानकार बताते हैं कि योगेंद्र व रहेश का बड़ा भाई नरेश यादव में वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है. दोनों के बीच पूर्व में भी विवाद हुआ था जिसमें दो साल पहले हुए विवाद के बाद गोलीबारी हुई थी जिसमें विरोधी पक्ष के कामेश्वर यादव को गोली पैर में लगी थी. हालांकि इलाज के बाद वह ठीक हो गये थे लेकिन जमीन विवाद को लेकर अंदर-अंदर दोनों पक्षों के बीच प्रतिशोध की भावना पनप रही थी जो गुरुवार को खुलकर सामने आ गया. कामेश्वर योगेंद्र यादव का बड़ा भाई बताया जाता है.

शराब तस्करी का लगाया आरोप :

गोली से जख्मी व्यक्ति के परिजन ने बताया है कि विरोधी पक्ष के नरेश यादव एवं उसका परिवार गलत धंधे में लिप्त है. गांव में शराब बनाकर बिक्री करता है एवं उसका असामाजिक तत्वों से सांठ-गांठ है जो हमेशा अपना सिक्का चलाना चाहता है. इधर विरोधी पक्ष के नरेश यादव का परिवार भी उसका घूर विरोधी है जिसकी वजह से दोनों परिवारों में हमेशा टकरार होता रहता है. जानकार बताते हैं कि गोली से जख्मी रहेश पर भी स्थानीय थाने में मामले दर्ज हैं. इधर घाेसी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया है कि गोलीबारी की घटना के पीछे क्या कारण है, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है. घटनास्थल से खोखा नहीं मिलने की बात बताते हुए उन्होंने कहा है कि दोनों परिवार की छवि बेहतर नहीं है. फिलहाल गोलीबारी की घटना के संदर्भ में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है. पुलिस जानकारी मिलने के बाद मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel