मखदुमपुर. बुधवार की देर शाम नेर गांव के समीप सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को अनियंत्रित वाहन ने कुचल दिया, जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं ग्रामीण एवं पुलिस के सहयोग से बुजुर्ग को रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक नेर गांव निवासी राम नंदन चौहान ( 70 वर्ष) बताये जा रहे हैं, जो गांव में सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज कराने रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया गया, जिन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना के बाद अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया. घटनास्थल पर मखदुमपुर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

