जहानाबाद सदर
. अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन द्वारा जिले में जम कर अभियान चलाना शुरु कर दिया गया है. इस अभियान के तहत सोमवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सुल्तानी गांव में सीओ स्नेहा सत्यम के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया और बुलडोजर चलाकर आठ व्यक्ति द्वारा किये गये कच्चा व पक्का अतिक्रमण को हटा दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुल्तानी गांव में सांईं सेंट्रल पब्लिक स्कूल के बगल में पइन के जमीन पर गांव के ही आठ लोगों ने पक्का व कच्चा मकान बनाकर रह रहे थे. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत सीओ कार्यालय में किया गया था, जिसके बाद सीओ द्वारा जांच करायी गयी. जांच में पाया गया कि सभी अतिक्रमणकारी गैर मजरूआ जमीन को कब्जा कर मकान बना लिए हैं जिसके बाद सभी को नोटिस भेज कर अतिक्रमण हटाने को कहा गया था. तीन नोटिस भेजे जाने के बाद भी अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके बाद सोमवार को सीओ एवं परसबिगहा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीन के साथ गांव पहुंचा तथा तथा बलपूर्वक अतिक्रमण को हटा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

