जहानाबाद नगर
. डीएम द्वारा बीती रात सभी वरीय पदाधिकारियों के माध्यम से रेफरल अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ साथ सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों तथा डॉ भीमराव आंबेडकर छात्रावासों का औचक निरीक्षण कराया गया. डीएम के निर्देश पर एडीएम विभागीय जांच विनय कुमार व वरीय उप समाहर्ता नेहा द्वारा संयुक्त रूप से काको प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी में अवस्थित डॉ भीमराव आंबेडकर बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया गया. जबकि एडीएम लोक शिकायत निवारण राजीव कुमार द्वारा रेफरल अस्पताल, घोसी का निरीक्षण किया गया. इसके साथ ही अपर समाहर्ता, विशेष कार्यक्रम तेज नारायण राय द्वारा रतनी फरीदपुर प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शकुराबाद का निरीक्षण किया गया. निदेशक, डीआरडीए रोहित कुमार मिश्रा द्वारा रेफरल अस्पताल, मखदुमपुर का, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सुजीत कुमार सिन्हा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काको, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हुलासगंज का, जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी आकांक्षा गुप्ता द्वारा डॉ भीम राव आंबेडकर छात्रावास, बीडीओ द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिकरिया का, प्रखंड विकास पदाधिकारी, हुलासगंज स्वाति कुमारी व सीओ, हुलासगंज द्वारा संयुक्त रूप से कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, हुलासगंज, प्रखंड विकास पदाधिकारी, घोसी सरिता कुमारी द्वारा पीएचसी, घोसी, अंचल अधिकारी, घोसी द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, घोसी, बीडीओ, मखदुमपुर मृत्युंजय कुमार एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, मखदुमपुर द्वारा संयुक्त रूप से कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, टेहटा, मखदुमपुर, बीडीओ, काको द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, काको, बंधुगंज, मोदनगंज का औचक निरीक्षण डीएम द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के अनुरूप किया गया. जिला प्रशासन ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है कि सरकार के द्वारा जो व्यवस्थाएं बनायी गयी हैं व जो भी संस्थान संचालित है उनका नियमबद्ध संचालन हो, इसे सुनिश्चित कराया जायेगा व इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बीती रात में किये गये औचक निरीक्षण में जिनके स्तर से भी लापरवाही दृष्टिगोचर होगी उन पर गाज गिरनी तय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

