कुर्था. कुर्था विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी की ओर से संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पखवारा के उपलक्ष्य में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विचार संगोष्ठी, जनसभा, शोभा यात्रा और भव्य झांकी को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ ताकि कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया जा सके. बैठक की अध्यक्षता बसपा कुर्था विधानसभा प्रभारी सह जिला परिषद सदस्य रंजन कुमार यादव ने की. इस अवसर पर बसपा जिला महासचिव अखिलेश राम, वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा, आर्यन राज, अशोक राम, बबलू कुमार, मुस्तकीम अंसारी, कामेश्वर राम तथा कुर्था प्रखंड अध्यक्ष अनिल राम समेत पार्टी के दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम को धारदार संगठित और जन जागरणात्मक रूप दिया जायेगा, जिससे बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके. शोभायात्रा और झांकी के माध्यम से संविधान, सामाजिक न्याय और समानता जैसे मूल्यों को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया जायेगा. इस गौरवमयी अवसर पर बसपा के नेशनल को-ऑर्डिनेटर एवं राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, केंद्रीय को-ऑर्डिनेटर सह बिहार प्रभारी एडवोकेट सुरेश राव, नर्मदा प्रसाद अहिरवार, बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल पटेल, प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो और जोन इंचार्ज राज कुमार राम की उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ायेगी. बसपा का यह आयोजन न केवल बाबा साहब के विचारों का सम्मान है, बल्कि सामाजिक परिवर्तन की दिशा में एक मजबूत कदम भी है. यह कार्यक्रम युवाओं को जागरूक करने, समाज में समता और न्याय के संदेश को सुदृढ़ करने का कार्य करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

