काको. रविवार क़ी शाम थाना क्षेत्र के अलगना मोड़ के समीप एक स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट के मामले में पीड़ित व्यवसायी द्वारा काको थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दर्ज प्राथमिकी में मिश्रबिगहा गांव निवासी पीड़ित व्यवसायी अनिल कुमार ने बताया है कि वे निजामउद्दीनपुर गांव में सीनू ज्वेलर्स नाम से स्वर्ण आभूषण क़ी दुकान चलाते हैं. प्रत्येक दिन क़ी तरह रविवार क़ी शाम क़ो अपनी दुकान बंद कर बाइक से अपने घर मिश्रबिगहा लौट रहे थे. एक निजी विद्यालय के समीप दो बाइक पर सवार चार लोगों ने ओवरटेक कर उनका रास्ता रोक लिया था. हथियार का भय दिखाते हुए उनसे बैग में रखे डेढ़ लाख रुपये तथा 20 ग्राम स्वर्ण आभूषण छीन कर फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

