जहानाबाद. शहर बाइक चोरों का अड्डा बन चुका है. रविवार को नगर थाना क्षेत्र के श्याम नगर से एक बाइक चोरी का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में श्याम नगर के रहने वाले नितिन निराला ने नगर थाने में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने बताया है कि 20 दिसंबर को घर के दरवाजे के समीप बाइक को खड़ा किया था जिसे चोरों ने गायब कर दिया. आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन बाइक का कुछ भी अता-पता नहीं चल पाया. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. वहीं नगर थाना क्षेत्र के मदारपुर स्थित एक गौशाला से बीती रात चोरों ने दो मवेशी की चोरी कर ली. इस संदर्भ में मदारपुर निवासी संतोष कुमार ने नगर थाने में भैंस चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है. सूचक ने बताया है कि घर के बगल में गौशाला है जिसमें हमारे मवेशी रहते हैं. बीती रात चोरों ने गौशाला में बंद दो भैंस की चोरी कर ली. सुबह उठा तो देखा की भैंस गायब है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

