शताब्दी समारोह. गांधी स्मारक इंटर विद्यालय का शताब्दी समारोह आयोजित, समारोह में शिरकत करने आये महामहिम राज्यपाल रामनाथ कोविंद
Advertisement
लोकतंत्र की जननी है यह धरती : राज्यपाल
शताब्दी समारोह. गांधी स्मारक इंटर विद्यालय का शताब्दी समारोह आयोजित, समारोह में शिरकत करने आये महामहिम राज्यपाल रामनाथ कोविंद कर किया याद जहानाबाद नगर : 28 नवंबर 1916 को स्थापित गांधी स्मारक इंटर विद्यालय के शताब्दी समारोह में शिरकत करने आये महामहिम राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहा कि यह धरती लोकतंत्र की जननी है . […]
कर किया याद
जहानाबाद नगर : 28 नवंबर 1916 को स्थापित गांधी स्मारक इंटर विद्यालय के शताब्दी समारोह में शिरकत करने आये महामहिम राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहा कि यह धरती लोकतंत्र की जननी है . यहां कई महापुरुष जन्मे हैं जिन्होंने शिक्षा का अलख जगाया है. ऐसे ही इस विद्यालय के प्रबंधन समिति के सदस्य स्व. श्यामनारायण बाबू , प्रथम प्राचार्य अयोध्या प्रसाद सिंह के त्याग ,तपस्या और बलिदान का प्रतिफल है यह विद्यालय .
ऐसे में महापुरुषों के त्याग और बलिदान को नमन करते हैं. राज्य के प्राचीनतम विद्यालयों में से एक गांधी स्मारक इंटर विद्यालय राष्ट्रपिता के नाम पर स्थापित अपने ऐतिहासिक विरासत को संभाल रहा है. यह विद्यालय मनुष्य को सच्चा मनुष्य बनाने की सीख दे रहा है. बच्चों को शिक्षा के माध्यम से उन्हें कर्तव्य पालन के लिए प्रेरित कर रहा है. महामहिम ने कहा कि यह महापुरुषों की धरती रही है लेकिन आज हम इसे भुलते जा रहे हैं.
उन्होंने सामाजिक न्याय की स्थापना में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि आज भौतिक शिक्षा के साथ ही आध्यात्मिक शिक्षा की भी आवश्यकता है . आज ऐसी शिक्षा की आवश्यकता है जो इंसान को बेहतर इंसान बनने की प्रेरणा दे, चाहे वह जिस क्षेत्र में भी रहे बेहतर करे. शिक्षा को पुस्तक ज्ञान तक सीमित नहीं रखा जाये. शिक्षा का परम उद्देश्य रोजगार पाना नहीं बल्कि बेहतर इंसान बनाना है. उन्होंने महात्मा गांधी की बातों का जिक्र करते हुए कहा कि जिस विद्या को ग्रहण करने से हमारी स्वतंत्रता दूर जाती दिखे वैसी शिक्षा को छोड़ देनी चाहिए.
आज लोगों को अपने अधिकार की चिंता तो है लेकिन वे अपना कर्तव्य भुलते जा रहे हैं. लोग सबकुछ सरकार के जिम्मे चाहते हैं . जबकि लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी . विकास की शुरुआत अपने गांव से अपने दम पर करना होगा तभी विकास संभव है. जीवन के हर क्षेत्र में सामाजिक और नैतिक मूल्यों का पतन हुआ है. ऐसे में हमें अपने अंदर झांकना होगा . देश के भविष्य इन नौनिहालों पर टीकी है .यदि हम ईमानदार रहेंगे ,नैतिकता पर डटे रहेंगे तो ये नौनिहाल देश के सिरमौर बनेंगे. महामहिम ने कहा कि विद्यालय का इतिहास स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों की याद संजोये है.
इस मौके पर सांसद डॉ अरुण कुमार ने चमन ऋषि की तपोस्थली पर परिवर्तन के हर आगाज में दिशा देने वाले महामहिम का अभिनंदन करते हुए कहा कि इस विद्यालय की स्थापना अंगरेज शासक भीटी के नाम पर हुआ था. आजादी के बाद गांधी जीके नाम पर इस विद्यालय का नामकरण किया गया .शताब्दी वर्ष पर शिक्षकों की जिम्मेवारी और बढ़ गयी है उन पर समाज निर्माण का दायित्व है. शिक्षा ही वह मंत्र है जिससे संपूर्ण विकास संभव है.
उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति मानववादी संस्कृति है. भारत सबसे मजबूत राष्ट्र है लेकिन आज शिक्षक उपेक्षा के शिकार है जिससे शिक्षा का पतन हो रहा है. मजबूत आत्मा के कारण ही शिक्षा अलख जगाए जाते रहा है. उन्होंने कहा कि आज शिक्षा का जो स्तर है उसमें आंबेदकर ,सरदार पटेल पैदा नहीं हो सकते हैं. स्किल इंडिया के प्रति संकल्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र निर्माता है .शिक्षिको का सम्मान होनी चाहिए .
इस मौके पर स्थानीय विद्यायक मुंद्रिका सिंह यादव ने कहा कि शताब्दी समारोह में महामहिम ने शामिल होकर चारचांद लगा दिया है. जहानाबाद पिछड़ा जिला रहा है यहां जितना विकास होना चाहिए था नहीं हुआ है. पिछले दिनों बाढ़ में काफी क्षति हुई है कइयों की मौत हुई है . बाढ़-सुखाड़ से यह इलाका परेशान है. किसानों के दु:ख-दर्द को महामहिम दूर करें. साथ ही बाइपास निर्माण में जिन किसानों की जमीन जा रही है उन्हें पर्याप्त मुआवजा मिले. इससे पूर्व महामहिम के आगमन के उपरांत हेलिपैड पर उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया .तत्पश्चात महामहिम द्वारा विद्यालय प्रागंण में स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया . शताब्दी समारोह का उद्घाटन एवं स्मारिका का विमोचन महामहिम के हाथों हुआ.
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत तथा समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया . विद्यालय की प्राचार्या सुनीता कुमारी द्वारा आगत अतिथिओं का स्वागत तथा महामहिम को सर्मपित अभिनंदन पत्र समर्पित किया गया . कार्यक्रम का संचालन रंगनाथ सिंह द्वारा किया गया. इस अवसर पर संजीव श्याम सिंह ,आयुक्त मगध प्रमंडल जियांग कुंगा ,डीआइजी सौरभ कुमार ,डीएम मनोज कुमार सिंह ,एसपी आदित्य कुमार उपस्थित थे.
कार्यक्रम को संबोधित करते राज्यपाल रामनाथ कोविंद.
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते अधिकारी.
महामहिम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम
गांधी स्मारक इंटर विद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होने आये महामहिम राज्यपाल रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. कार्यक्रम स्थल के आसपास सुरक्षा के जवान इस कदर मुस्तैद थे कि परिंदा भी पर नही मार सके. कार्यक्रम स्थल के समीप बने हेलिपैड के चारोतरफ सुरक्षा बल के जवान पुरी तरह मुस्तैद दिख रहे थे. कार्यक्रम में शामिल होने के उन्ही लोगों को इजाजत दिया जा रहा था .
जिनके पास विद्यालय प्रशासन द्वारा जारी किया गया पास उपलब्ध था. कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को तीन-तीन स्थानों पर मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना पड़ रहा था. यहां तक की जिले के वरीय पदाधिकारी को भी मेटल डिटेक्टर से होकर ही कार्यक्रम स्थल पर जाने की इजाजत दी जा रही थी.महामहिम के आगमन से पूर्व डॉग स्कर्वाड द्वारा कार्यक्रम स्थल तथा बापू की प्रतिमा स्थल का गहनता से मुआयना किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement