शैक्षणिक विकास विषय पर कार्यशाला हुआ का आयोजन
Advertisement
ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करें शिक्षक
शैक्षणिक विकास विषय पर कार्यशाला हुआ का आयोजन जहानाबाद सदर : सांईं सेंट्रल पब्लिक स्कूल सुल्तानी पंडुई के प्रांगण में शैक्षणिक विकास विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक सुभाष प्रसाद सिंह ने की. कार्यशाला को संबोधित करते हुए मानस इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने कहा […]
जहानाबाद सदर : सांईं सेंट्रल पब्लिक स्कूल सुल्तानी पंडुई के प्रांगण में शैक्षणिक विकास विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक सुभाष प्रसाद सिंह ने की. कार्यशाला को संबोधित करते हुए मानस इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि बच्चों का मन काफी कोमल होता है उन्हें समाज में घटित गलत चीजों से आगाह करने की जरूरत है.
छात्र का जीवन स्वर्णकाल माना जाता है. अगर यह समय ईमानदारी, धैर्य व वफादारी जैसे मूल्यों पर आधारित हो तो निश्चित रूप से संस्था के साथ छात्र-छात्राओं के साथ समाज एवं देश का भविष्य उज्जवल हो सकता है. उन्होंने शिक्षकों को ईमानदारी के साथ पेश आने की नसीहत दी.
विद्यालय के निदेशक सुभाष प्रसाद सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सभी बच्चों को शिक्षित एवं विकसित करना मेरा एकमात्र लक्ष्य है. कार्यशाला को समाजसेवी राजकिशोर शर्मा, विद्यालय के संयोजक अनुभव सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक शशिभूषण शर्मा, प्रभात अंशु आदित्य कुमार, विशाल कुमार, प्रेम कुमार, जुली कुमारी, मुन्नी कुमारी समेत कई लोगों ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement