करपी (अरवल) : शहर तेलपा निवासी चक्रधर प्रसाद के पुत्र मनीष कुमार के अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए परिजनों ने जहानाबाद पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. शहर तेलपा व्यवसाय संघ ने पीड़ित परिवार के समर्थन में 29 मार्च को शहर तेलपा बंद करने का आह्वान किया. स्थानीय नेता मो सबा करीम, ब्रजकिशोर प्रसाद गुप्ता,
भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अभय कुमार ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि 19 मार्च को बभना मानस विद्यालय में पढ़ने गये छात्र मनीष कुमार का अबतक पता नहीं चल पाया है. इस घटना की प्राथमिकी जहानाबाद नगर थाने में 20 मार्च को ही दर्ज करा दी गयी है. इसके बाद भी अबतक पुलिस हाथ-पर-हाथ धरे बैठी है. प्रेस बयान में दावा किया गया है कि बच्चा स्कूल परिसर से ही गायब हुआ है, जो अबतक नहीं लौटा है. इस घटना से शहर तेलपा के व्यवसायी आक्रोशित हैं तथा बच्चे की शीघ्र बरामदगी की मांग पुलिस अधिकारियों से की है.