शहर के ठाकुरबाड़ी स्थित दरधा-यमुनइया नदी के संगम में हुई अजीबोगरीब घटना
Advertisement
हे गंगा मईया 8 लाख आऊ ले ल
शहर के ठाकुरबाड़ी स्थित दरधा-यमुनइया नदी के संगम में हुई अजीबोगरीब घटना रुपये लूटने की मची होड़, कई लोगों ने नदी में लगायी छलांग शहर के दक्षिणी दौलतपुर निवासी एक व्यवसायी का भाई है विक्षिप्त युवक सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बरामद किए 15 हजार रुपये घटना से कई लोगों की हुई पौ-बारह,रुपये पाकर हुए […]
रुपये लूटने की मची होड़, कई लोगों ने नदी में लगायी छलांग
शहर के दक्षिणी दौलतपुर निवासी एक व्यवसायी का भाई है विक्षिप्त युवक
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बरामद किए 15 हजार रुपये
घटना से कई लोगों की हुई पौ-बारह,रुपये पाकर हुए गद्गद
नदी में पानी कम रहने से नहीं हुई कोई बड़ी घटना
जहानाबाद : राम नाम की लूट है, लूट सके सो लूट. रविवार को यह कहावत पूरी तरह चरितार्थ हुई शहर के ठाकुरबाड़ी स्थित दरधा-यमुनाइया नदी के संगम में. पूर्वाह्न में एक युवक नदी में रुपयों की गड्डी फेंक रहा था जिसे लूटने की होड़ मची थी. 8 लाख रुपये नदी में फेंके गए जिसे कई लोगों ने अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार लूटने के लिए नदी में छलांग लगायी. जिसे जितना मिला उसकी बांछे खिल गयी और वह गदगद होकर अपना रास्ता पकड़ लिया.
कुछ ही मिनट बाद पता चला कि नदी में रुपये उड़ाने वाला युवक राधेश्याम गुप्ता उर्फ रंजय गुप्ता मानसिक रूप से विक्षिप्त है. वह शहर के राजाबाजार दक्षिणी दौलतपुर मोहल्ले के निवासी शंभू प्रसाद गुप्ता का पुत्र है. उसके भाई संजय गुप्ता व्यवसायी हैं.अजीबोगरीब हुए वाकया के संबंध में बताया गया है
कि विक्षिप्त युवक रंजय गुप्ता अपने साथ रुपयों से भरा थैला लेकर ठाकुरबाड़ी संगम पर पहुंचे और स्नान करने के लिए नदी में घुसे. डुबकी लगाने के बाद उक्त युवक अपने थैले से नोटों की गड्डी निकाली और कहा कि हे गंगा मईया चार लाख तो डुबइलेकरलअ, 8 लाख आऊ ले ल. यह कहते हुए युवक रुपये नदी में उड़ाने व बहाने लगा. नदी के दोनों तरफ कई लोगों के घर हैं.
वहां कई लोग स्नान कर रहे थे. कपड़े साफ कर रहे थे. विक्षिप्त युवक की इस हरकत से हल्ला होते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गयी. देखते ही देखते रुपये लूटने के लिए नदी में कई युवक कूद पड़े. अफरातफरी मच गयी. नदी से रुपये छानने के लिए धक्कामुक्की भी हुई जिसने जितने रुपये लूटे उसे लेकर वह वहां से चंपत हो गया. यह तो गनीमत थी कि नदी में पानी कम था वर्ना रुपये की लालच में बच्चे या किशोरावस्था के लोग डूबने से असमय काल-कवलित हो जाते. नदी में रुपये उड़ाने और उसे लूटने की सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस वहां पहुंची.
तब तक तो कहानी लगभग समाप्त हो गयी थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फिलहाल एक घर से 15 हजार रुपये बरामद की है. अन्य रुपयों की बरामदगी के लिए छानबीन की जा रही है. हालांकि घंटों नदी में कुछ युवक गोते लगाते रहे. उन्हें उम्मीद थी की शायद नोटों की गड्डी उन्हें भी मिल सकती है.
इधर विक्षिप्त युवक के भाई व्यवसायी संजय गुप्ता ने नगर थाने में लिखित सूचना दी है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि जमीन खरीदने के लिए 8 लाख रुपये उनके घर में रखे थे. जिसे मानसिक रूप से विक्षिप्त उसके भाई रंजय (राधेश्याम) चुपके से घर से लेकर निकला और नदी में बहा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement