पीएचइडी मंत्री बने महामूर्खाधिराज सम्राट
Advertisement
उमंग. होली मिलन सह महामूर्ख सम्मेलन का हुआ आयोजन
पीएचइडी मंत्री बने महामूर्खाधिराज सम्राट कुल 25 उपाधियों से नवाजे गये जिले के राजनीतिज्ञ जहानाबाद : होली मिलन सह महामुर्ख सम्मेलन का आयेजन स्थानीय कॉ-ऑपरेटिव बैंक परिसर में किया गया. विगत 14 वर्षों से आयोजित इस महामुर्ख सम्मेलन में जिले के राजनीतिज्ञ से लेकर कई जाने-माने लोग शामिल हुए. इस अवसर पर इस साल उपाधियों […]
कुल 25 उपाधियों से नवाजे गये जिले के राजनीतिज्ञ
जहानाबाद : होली मिलन सह महामुर्ख सम्मेलन का आयेजन स्थानीय कॉ-ऑपरेटिव बैंक परिसर में किया गया. विगत 14 वर्षों से आयोजित इस महामुर्ख सम्मेलन में जिले के राजनीतिज्ञ से लेकर कई जाने-माने लोग शामिल हुए. इस अवसर पर इस साल उपाधियों की संख्या 25 कर दी गयी थी. सर्वप्रथम कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक होली गीत प्रस्तुत किया गया जिसका लोगों ने आनंद उठाया. इसके बाद सभी बुद्धिजीवियों को विभिन्न उपाधियों से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर महामुर्खाधिराज सम्राट की उपाधी सूबे के पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा को दी गयी.
वहीं मुर्खाधिराज की उपाधी स्थानीय विधायक मुन्द्रिका सिंह यादव को दी गयी. साथ मुर्खाधिपति सम्राट की उपाधी पूर्व विधायक अभिराम शर्मा को दी गयी. मुर्खशिरोमणि की उपाधी वरीय नेता जदयू जगदीश कुशवाहा को, महामूर्ख की उपाधी अजय सिंह टुन्नु को मुर्खराज रामकृष्ण परमहंश के चंद्रभूषण शर्मा उर्फ भोला जी, मुर्ख मर्मज्ञ की उपाधी डा. गिरिजेश कुमार, मुर्खानंद चपाट की उपाधी रंजीत रंजन, दिग्यभ्रमित मुर्ख सियाराम शर्मा,वज्र मुर्ख ललित शंकर पाठक, गोवर गणेश पत्रकार रंजीत राजन, भुलेटन दास मंत्री प्रतिनिधि नीतीश कुमार सिन्हा, साधु लोटा दास मुकेश कुमार सिंह, गुरु घंटाल जय प्रकाश नारायण चंद्रवंशी, लपकलोढा दास छत्रधारी यादव, मुंगेरी लाल,
स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक आनंद कुमार झा, के के इंटरप्राइजेज के सत्येंद्र सिंह को गपोचन दास गड़बड़ दास, शिक्षाविद एस के सुनील गड़बड़ से पूर्व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी केके झा नारद बाबा की उपाधी इकबाल लीडर, लीलाधर रमेश यादव, पत्नी भक्त संजय कुमार सिंह, मुर्ख मनोरम में डाॅ. अनवर हुसैन, मुर्ख एन की उपाधी कार्यक्रम के आयोजक संतोष श्रीवास्तव की दी गयी.
इस अवसर पर होली मिलन कार्यक्रम का संचालन कवि महेश कुमार मधुकर ने किया. वहीं महामुर्ख सम्मेलन का संचालन संतोष श्रीवास्तव ने किया. कार्यक्रम अपराह्न एक बजे से लगातार संचालित हुआ. इस अवसर पर जिला स्तरीय होली गायक अजय यादव, सुनैना अवनिश कुमार समेत काफी लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement