गुस्साये युवकों ने खदेड़ कर पकड़ा ट्रक
Advertisement
ट्रक ने बाइक को रौंदा, चालक की पिटाई
गुस्साये युवकों ने खदेड़ कर पकड़ा ट्रक जहानाबाद : एक बाइक को रौंद कर भाग रहे एक ट्रक चालक को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा और वाहन के शीशे तोड़ दिये. युवकों ने ट्रक चालक की पिटाई भी कर दी. गुरुवार को यह घटना गांधी मैदान के समीप से लेकर अस्पताल मोड़ के समीप तक […]
जहानाबाद : एक बाइक को रौंद कर भाग रहे एक ट्रक चालक को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा और वाहन के शीशे तोड़ दिये. युवकों ने ट्रक चालक की पिटाई भी कर दी. गुरुवार को यह घटना गांधी मैदान के समीप से लेकर अस्पताल मोड़ के समीप तक हुई.
सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने ले गयी. बताया गया है कि बाइक सवार एक युवक और उनके कुछ दोस्त गांधी मैदान के समीप से गुजर रहे थे.
वह अपनी बहन को परीक्षा केंद्र से लाने जा रहा था. उसी दौरान घोसी की ओर से भूसा लदा एक ट्रक तेजी से आया और बाइक में टक्कर मार दी. मोटरसाइकिल सवार युवक को तो कुछ नहीं हुआ, लेकिन ट्रकचालक बाइक को रौंद कर तेजी से भाग निकला. दुर्घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. इस दृश्य को देख कुछ युवकों ने चालक को खदेड़ कर अस्पताल मोडु हैदरशाह सालानी के दरगाह के समीप पकड़ लिया. चालक की पिटाई कर वाहन के शीशे तोड़ दिये. कुछ देर के लिए अस्पताल मोड़ के समीप अफरातफरी मच गयी. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंच गयी और ट्रकचालक एवं बाइक सवार युवक को हिरासत में ले लिया. दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement