10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोड़ी गयीं 30 अवैध भट्ठियां

कार्रवाई. अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान जहानाबाद : जिले में संचालित अवैध शराब के धंधे के विरुद्ध शुक्रवार को पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया. एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में घंटों की गयी छापेमारी में कम से कम 30 अवैध शराब की भट्ठियां ध्वस्त की […]

कार्रवाई. अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान

जहानाबाद : जिले में संचालित अवैध शराब के धंधे के विरुद्ध शुक्रवार को पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया. एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में घंटों की गयी छापेमारी में कम से कम 30 अवैध शराब की भट्ठियां ध्वस्त की गयी. इस कार्रवाई में पुलिस ने जेसीबी का जमकर उपयोग किया और दरधा नदी के किनारे झलास के इलाके में संचालित भट्ठियां नष्ट की गयी.

अवैध शराब के माफियाओं के द्वारा झलास के इलाके में एक तरह से अवैध शराब की फैक्ट्री चलायी जा रही थी. नगर थाना क्षेत्र के व्यवहार न्यायालय से पश्चिम परसबिगहा थाना क्षेत्र के पुनित बिगहा, संगम पर तक दरधा नदी के किनारे लगातार पुलिस ने अभियान चलाया. इस दौरान तकरीबन 10 हजार लीटर निर्मित अवैध शराब और जावा महुआ को पुलिस ने नष्ट कर दिया.

एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह ने बताया कि धंधेबाज नदी किनारे मिट्टी के नीचे बोजा हुआ महुआ छिपाकर रखा था जिसे जेसीबी से पूरी तरह उखाड़ दिया गया. शराब बनाने के कई उपकरणों को भी नष्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त इलाके में तीसरी बार अवैध भट्ठियों के विरुद्ध कार्रवाई हुई है. अब आगे से उन इलाकों पर नजर रखने का थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है ताकि धंधेबाज फिर से धंधा शुरू नहीं करें. इस अभियान में नगर थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह, परसबिगहा थानाध्यक्ष रितुराज के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.

होली पर्व को देख चुलाया जा रहा था शराब:

वैसे तो झलास के इलाके में लंबे समय से अवैध शराब का निर्माण व बिक्री का धंधा संचालित रहा है.होली पर्व को देखते हुए कारोबारी बड़ी कमायी की नीयत से वृहत पैमाने पर भट्ठियां बना अवैध शराब का निर्माण कर रहे थे. इसकी सूचना जिला पुलिस के आला अधिकारियों को मिली. एसपी ने त्वरित कार्रवाई की और एएसपी अभियान के नेतृत्व में अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध पूरे जिले में आगे भी लगातार छापेमारी होती रहेगी.

अमीन व जमीन मालिक पर होगी कार्रवाई:

शराब के अवैध धंधे के विरुद्ध अपने तेवर कड़े करते हुए एसपी आदित्य कुमार ने कड़ी कार्रवाई करने का संकेत दिया है.

उन्होंने कहा है कि यदि गैरमजरूआ जमीन पर भट्ठी का निर्माण कर अवैध शराब का धंधा किया जायेगा और मामला पकड़ा जायेगा तो संबंधित अमीन पर भी केस दर्ज होगा. यह भी कहा कि यदि किसी रैयती जमीन पर धंधा किये जाने का मामला पकड़ाया तो संबंधित जमीन मालिक पर भी एफआइआर दर्ज की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें