घोसी. अलीगंज गांव में बीती रात्रि एक बंद घर से चोरों ने 70 हजार रुपये नकद के अलावा करीब पांच लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस सिलसिले में अलीगंज गांव के श्याम कुमार द्वारा घोसी थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. बताया जाता है कि सूचक ने लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि मेरी मां अकेली घर में रहती थी लेकिन घटना के दिन मेरी मां घर में ताला लगाकर पटना चली आयी थी और सोमवार की सुबह मुझे ग्रामीणों से सूचना मिली कि आपके घर में चोरी हो गयी है. सूचना पाकर जब मैं अपने घर आया तो देखा कि मेरे घर का ताला टूटा हुआ है और घर के अंदर वाले कमरे में रखे गोदरेज को तोड़ कर उसमें रखा 70 हजार रुपये नकद के अलावा करीब पांच लाख रुपये के जेवरात चोरी कर चोरों ने ले भागा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

