काको . मंडल कारा में उपनिदेशक सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी की अध्यक्षता में संसीमित बंदियों के लिए वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन से संबंधित विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के दौरान तीन विधवा महिलाओं सहित कुल 22 बंदियों का पंजीकरण किया गया. इस अवसर पर पूनम कुमारी ने बंदियों को बिहार सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किस प्रकार बंदी जेल में रहते हुए तथा रिहाई के बाद अपने परिवार के लिए इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही बीपीएल परिवारों को दी जा रही सरकारी सुविधाओं, तथा स्नातक उत्तीर्ण बंदियों के लिए उपलब्ध योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी दी गई. शिविर में जेल अधीक्षक अजीत कुमार, उपाधीक्षक भोला प्रसाद शर्मा, सहायक अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, निधि कुमारी समेत अन्य काराकर्मी उपस्थित रहे. इधर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के सचिव रंजीत कुमार ने भी मंडल कारा का निरीक्षण किया. उन्होंने बंदियों से साक्षात्कार कर यह जानकारी ली कि कहीं कोई बंदी नि:शुल्क विधिक सहायता से वंचित तो नहीं है. जिन बंदियों को अब तक कानूनी सहायता उपलब्ध नहीं हो पाई थी, उन्हें शीघ्र सरकारी वकील उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. सचिव ने जेल में बंदियों को हो रही सुविधाओं की भी समीक्षा की. किसी भी बंदी ने किसी प्रकार की समस्या की शिकायत नहीं की. जेल प्रबंधन, साफ-सफाई एवं समुचित व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कारा प्रशासन के कार्यों की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

