13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : सेरथुआ के पास कार से 152 लीटर शराब जब्त, दो धराये

डीएम अलंकृता पाण्डेय व एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर निरीक्षण कार्य करते हुए मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग की टीम द्वारा शराब के विरुद्ध मुस्तीचक, नेहालपुर एवं झुनाठी में छापामारी की गयी जिसमें शराब की पांच भट्ठियों को ध्वस्त किया गया जिसमें 15260 किलो जावा महुआ, 433 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद किया गया.

जहानाबाद नगर/कलेर

. डीएम अलंकृता पाण्डेय व एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर निरीक्षण कार्य करते हुए मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग की टीम द्वारा शराब के विरुद्ध मुस्तीचक, नेहालपुर एवं झुनाठी में छापामारी की गयी जिसमें शराब की पांच भट्ठियों को ध्वस्त किया गया जिसमें 15260 किलो जावा महुआ, 433 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद किया गया.

निरीक्षण के क्रम में पटना-गया एनएच 83 पर सेरथुआ के पास चार पहिया वाहन विदेशी शराब के साथ जब्त किया गया जिसमें 152 लीटर विदेशी शराब के साथ दो लोगों की गिरफ्तारी की गयी. वहीं कलेर के परासी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के कामता से 60 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए परासी थानाध्यक्ष सिराज आलम ने बताया कि पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति सोन तटीय इलाके से शराब ला रहे हैं जिसके बाद पुलिस कमता ग्राम से इन दोनों को 60 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान आनंद कुमार व के रूप में की गई है. ये दोनों व्यक्ति गमछा में बांध कर शराब ला रहे थे. बरामद शराब के बाद इन दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि परासी पुलिस द्वारा शराब एवं अवैध बालू को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel