18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ते के विवाद में अधेड़ को लाठी डंडे से पीट-पीटकर मार डाला

जहानाबाद नगर :अ घोसी थाना क्षेत्र के मिल्कीचक-रामपुर गांव में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इस घटना में तीन अन्य भी घायल हुए जिनमें एक घायल महिला को विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया. मारपीट की घटना में मिल्कीचक-रामपुर निवासी छोटन राम के […]

जहानाबाद नगर :अ घोसी थाना क्षेत्र के मिल्कीचक-रामपुर गांव में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इस घटना में तीन अन्य भी घायल हुए जिनमें एक घायल महिला को विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया.

मारपीट की घटना में मिल्कीचक-रामपुर निवासी छोटन राम के पुत्र रामजतन राम (50 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि सूरजदेव पासवान, उसकी पत्नी गीता देवी तथा अरविंद कुमार घायल हो गये.
गीता देवी को विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद था. एक पक्ष द्वारा रास्ता को ईंट-पत्थर से बंद कर दिया गया है जिससे दूसरे पक्ष को आने-जाने में परेशानी हो रही थी. दूसरे पक्ष द्वारा इसकी जानकारी ओकरी ओपी की पुलिस को भी दी गयी थी.
गांव में पुलिस आयी भी थी लेकिन पुलिस द्वारा रास्ते पर रखे गये ईंट-पत्थर को हटाने के बजाय यह आश्वासन दिया गया था कि जिसके द्वारा ईंट-पत्थर रखा गया है, उसे हटाने के लिए कहा गया है अभी वह गांव में नहीं है. गांव में लौटेगा तो ईंट-पत्थर को हटा देगा. यह आश्वासन देकर पुलिस गांव से वापस लौट गयी थी. पुलिस के जाने के बाद दूसरे पक्ष के लोग जानवर लेकर उसी रास्ते से जा रहे थे. इसी दौरान एक पक्ष के लोगों द्वारा उन पर हमला कर दिया गया तथा लाठी-डंडे से पिटायी किया जाने लगा.
इस घटना में रामरतन राम गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं गीता देवी एवं अरविंद भी जख्मी हो गये. तीनों घायलों को इलाज के लिए पीएचसी ओकरी ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. हालांकि सदर अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही रामजतन राम की मौत हो गयी.
जबकि गीता देवी को सदर अस्पताल से विशेष उपचार के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया. रामरतन राम की मौत की पुष्टि चिकित्सक द्वारा किये जाने के बाद अस्पताल में पहुंचे परिजन चीत्कार मारकर रोने लगे तथा पुलिस से न्याय दिलाने की गुहार लगाते दिखे. बताया जाता है कि दूसरे पक्ष के भी विक्कू नामक युवक आंशिक रूप से घायल हुआ है. घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. वहीं पुलिस द्वारा इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें