जहानाबाद नगर : जिलास्तरीय रबी कार्यशाला का मंगलवार को उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा किसानों के हित में चलायी जा रही योजनाओं में पारदर्शिता बरतें तथा सभी किसानों को उसका लाभ दिलायें. योजनाओं के लाभ देने में भेदभाव नहीं बरतें. उन्होंने कहा कि खरीफ फसल का आच्छादन जिले में कम हुआ है. विभाग रबी फसल का आच्छादन अधिक करे, इसके लिए निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त करें.
Advertisement
योजनाओं का लाभ देने में बरतें पारदर्शिता
जहानाबाद नगर : जिलास्तरीय रबी कार्यशाला का मंगलवार को उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा किसानों के हित में चलायी जा रही योजनाओं में पारदर्शिता बरतें तथा सभी किसानों को उसका लाभ दिलायें. योजनाओं के लाभ देने में भेदभाव नहीं बरतें. उन्होंने कहा कि खरीफ फसल का आच्छादन जिले […]
मगध प्रमंडल के संयुक्त कृषि निदेशक अभांशु सी जैन ने किसानों को कृषि योजनाओं का लाभ उठाने को कहा. जिला कृषि पदाधिकारी सुनील कुमार ने कृषि विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी.
आत्मा के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने आत्मा द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी तथा उसका लाभ उठाने को कहा. कृषि वैज्ञानिक शोभा रानी ने फसलों में लगने वाले बीमारी के बचाव पर विस्तारपूर्वक जानकारी दिया.
मक्का फसल में लगने वाली फॉल आर्मी वर्म किट से होने वाले नुकसान के बचाव के लिए जानकारी दिया तथा रबी फसल बेहतर हो, इसके लिए खेतों में किस तरह से खाद का प्रयोग किया जाये उसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. कार्यक्रम को मगध प्रमंडल के पौधा संरक्षण के उपनिदेशक मुकेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अंजनी कुमार, अजीत कुमार समेत सभी प्रखंडों के बीएओ एवं कृषि समन्वयक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement