जहानाबाद : एसडीओ निवेदिता कुमारी ने शहरी क्षेत्र में पॉलीथिन व गुटखा के खिलाफ छापेमारी की. उन्होंने शहर के हाट बाजार, ऊंटा सब्जी मंडी, अरवल मोड़, वतीस भंवरिया मोड़ समेत कई जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में पॉलीथिन व गुटखा को जब्त किया है. एसडीओ ने छापेमारी के दौरान 25 किलो पॉलीथिन व 2000 पॉकेट गुटखा को जब्त किया.
Advertisement
एसडीओ ने छापेमारी कर की जब्ती
जहानाबाद : एसडीओ निवेदिता कुमारी ने शहरी क्षेत्र में पॉलीथिन व गुटखा के खिलाफ छापेमारी की. उन्होंने शहर के हाट बाजार, ऊंटा सब्जी मंडी, अरवल मोड़, वतीस भंवरिया मोड़ समेत कई जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में पॉलीथिन व गुटखा को जब्त किया है. एसडीओ ने छापेमारी के दौरान 25 किलो पॉलीथिन व 2000 […]
साथ ही पॉलीथिन में सामग्री बेचने के आरोप में आधा दर्जन लोगों से 11 हजार रुपये की जुर्माने की वसूली की. विदित हो कि सरकार द्वारा पॉलीथिन की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही गुटखा की बिक्री पर भी प्रतिबंधित है. इसके बावजूद भी बाजार में नियम-कानून को ताक पर रखकर सभी जगहों पर धड़ल्ले से प्रयोग हो रहा था. बाजार में सब्जी विक्रेता पॉलीथिन का प्रयोग कर रहे थे.
साथ ही किराना दुकान में भी दुकानदार पॉलीथिन का इस्तेमाल कर रहे थे. साथ ही गुटखा प्रतिबंध के बावजूद भी शहर के चौक-चौराहे पर खुलेआम बिक्री की जा रही है. एसडीओ को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने दल-बल के साथ शहर में छापेमारी कर पॉलीथिन व गुटखा को जब्त किया है.
एसडीओ द्वारा शहरी क्षेत्र में पॉलीथिन व गुटखा के खिलाफ की गयी छापेमारी से पॉलीथिन व गुटखा बेचने वालों में दिन भर हड़कंप मची रही. छापेमारी की सूचना मिलते ही दुकानदार जहां पॉलीथिन व गुटखा को ठिकाने लगाने में जुटे रहे, वहीं कुछ दुकानदार अपना दुकान बंद कर भागने में सफल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement